25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में दिखा तेंदुआ, कामगारों में मची अफरा-तफरी, एक युवक घायल, देखें VIDEO

सरायकेला के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार को तेंदुआ दिखा. इससे कामगारों में अफरा-तफरी मच गयी. इसमें एक युवक घायल हो गया. वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में जुटी है.

गम्हरिया (सरायकेला), प्रियरंजन: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र (इंडस्ट्रियल एरिया) के आरएसबी प्लांट-एक में रविवार को तेंदुआ दिखा. इससे कामगारों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. इसमें कर्मचारी सौरव मिश्रा घायल हो गए. आदित्यपुर के शिवा नर्सिंग होम में उनका इलाज चल रहा है. इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी. खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कामगारों को वहां से बाहर निकाला गया. इसके बाद वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में जुटी है. बताया जा रहा है कि अब तक तेंदुए को पकड़ने में वन विभाग की टीम को सफलता नहीं मिल सकी है. इस खबर से आस-पास के रहनेवाले लोगों में दहशत है.

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में नजर आया तेंदुआ
सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के आरएसबी प्लांट-एक के अंदर रविवार को तेंदुआ नजर आया. इसे देखते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. कंपनी के कामगारों द्वारा इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी गयी. खबर मिलते ही वन विभाग की टीम एक्टिव हुई और मौके पर पहुंची और लोगों से इस बाबत जानकारी ली. वन विभाग की टीम ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. एक सीसीटीवी फुटेज में एक बच्चा सड़क से गुजर रहा है. उसके थोड़ी देर बाद तेंदुआ सड़क पार करता नजर आता है. स्थानीय लोग बताते हैं कि वह बच्चा बाल-बाल बच गया. अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

सुरक्षा की दृष्टि से कामगारों को बाहर निकाला गया
तेंदुए को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंचे वनरक्षी ने जानकारी दी कि सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के आरएसबी प्लांट-एक के अंदर तेंदुआ देखने को मिला है. इसके बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी कामगार को बाहर निकाल दिया गया है. तेंदुआ को पकड़ने को लेकर वन विभाग की टीम जुट गयी है. हालांकि तेंदुआ अब तक नहीं पकड़ा जा सका है. इस दौरान कर्मचारी सौरव मिश्रा घायल हो गए. उनका इलाज आदित्यपुर के शिवा नर्सिंग होम में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें