Lightning Strike Death: झारखंड के चांडिल में आसमान से बरसी मौत, वज्रपात की चपेट में आकर तीन ने तोड़ा दम, तीन लोग झुलसे

Lightning Strike Death: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल में बुधवार की शाम आसमान से मौत बरसी. वज्रपात की चपेट में आकर तीन लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि तीन लोग झुलस गए हैं. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

By Guru Swarup Mishra | July 10, 2024 8:57 PM

Lightning Strike Death: चांडिल (सरायकेला खरसावां), हिमांशु गोप: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल के भादूडीह में बुधवार की शाम वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग झुलस गए हैं. मृतकों में मां-बेटा समेत एक अन्य शामिल है. हादसे के बाद सभी को तत्काल जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया.

बाजार में खरीदारी के दौरान बरसी मौत

चांडिल के भादूडीह साप्ताहिक हाटिया (बाजार) में लोग खरीदारी कर रहे थे. इसी दौरान तेज बारिश होने लगी और गरज के साथ वज्रपात (ठनका) हुआ. इससे तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग झुलस कर घायल हो गए. हादसे के बाद सभी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वज्रपात से इनकी हुई है मौत

वज्रपात की चपेट में आने से चांडिल के हामसादा निवासी 35 वर्षीया सुभद्रा मांझी, 8 वर्षीय बिजरेश मांझी एवं 28 वर्षीय सुकू मार्डी की मौत हो गयी, जबकि हामसादा निवासी 48 वर्षीया सुगी मुर्मू, माकुलाकोचा निवासी 40 वर्षीय इंद्रजीत सिंह एवं 35 वर्षीय गुरुपद सिंह घायल हो गए हैं, इनका इलाज एमजीएम में चल रहा है.

प्लास्टिक के तंबू पर वज्रपात से हुआ हादसा

भादुडीह साप्ताहिक बाजार में गरज के साथ बारिश हो रही थी. बारिश से बचने के लिए सभी लोग एक प्लास्टिक के तंबू में ठहरे हुए थे. तभी वज्रपात हो गया. इससे ये हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलते ही आजसू नेता हरेलाल महतो एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे और सभी को इलाज के लिए एमजीएम में भर्ती कराया. डाक्टरों ने जांच के बाद तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर सामाजसेवी सुखराम हेंब्रम एमजीएम पहुंचे और मृतकों के प्रति दु:ख प्रकट किया एवं घायलों के बेहतर इलाज को लेकर डॉक्टर से आग्रह किया.

Also Read: ग्रामीणों ने देवी-देवताओं से की अच्छी बारिश की प्रार्थना

Next Article

Exit mobile version