Seraikela News : अंतिम सेटलमेंट के आधार पर बनायेंगे स्थानीय नीति : सुदेश महतो
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने रघुनाथपुर में हरेलाल महतो के पक्ष में पदयात्रा की
प्रतिनिधि, चांडिल ईचागढ़ की जनता ने आजसू प्रत्याशी हरेलाल महतो को विजयी बनाने के लिए कमर कस चुकी है. प्रत्याशी हरेलाल महतो बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है. यह बातें रविवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने नीमडीह के रघुनाथपुर में आयोजित पदयात्रा में कही. पदयात्रा रघुनाथपुर बाजार होते हुए नीमडीह मोड़ पहुंचकर समाप्त हो गयी. इस मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि हरेलाल महतो का बड़े मार्जिन से जीत होगी. इस बार ईचागढ़ विधानसभा को विधायक के रूप में भूमिपुत्र मिलने जा रहा है. सुदेश महतो ने कहा जिस वादे के साथ महागठबंधन की सरकार आयी थी, एक भी वादे को पूरा नहीं किया. इस बार एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी. हमारी सरकार बनी तो हर झारखंड के आंदोलनकारी को 10 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग देने का काम करेंगे. मौके पर एनडीए प्रत्याशी हरेलाल महतो ने कहा कि पिछले 30-35 साल से बाहरी लोग ईचागढ़ का विधायक बने हैं. इस कारण विधानसभा का सर्वांगीण विकास नहीं हुआ है. ईचागढ़ का विकास भूमिपुत्र ही कर सकता है. इस अवसर पर भाजपा नेता पप्पू वर्मा, आजसू नेता सत्यनारायण महतो, प्रवीण महतो, देवाशीष राय, असित सिंह पातर, बुद्धेश्वर महतो, दीपक वर्मा, सुदर्शन महतो, अजय सिंह सरदार, राजू दत्त, भोलानाथ महतो, बुलेट नाग आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है