Lok Sabha Election 2024 : खूंटी से कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा हर मोर्चे पर सरकार रही विफल

लोकसभा चुनावों के लेकर विपक्ष ने जोर-शोर से जन संपर्क अभियान शुरू किया है. इसी क्रम में खूंटी से कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा लोगों के बीच जा रहे हैं.

By Kunal Kishore | May 2, 2024 5:39 PM

Lok Sabha Election 2024 : खूंटी से कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा व विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां विस क्षेत्र के बिरबांस, कोलाबारी, जोरडीहा, नारायणपुर, रांगामाटिया, बेगनाडीह व बांधडीह गांव में जन संपर्क किया. इस दौरान कालीचरण मुंडा ने कहा कि भाजपा देश का संविधान बदलना चाहती है. यह समय बीजेपी के दुष्प्रचार और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहकर संघर्ष करने का समय है. काली चरण मुंडा ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों में खूंटी लोक क्षेत्र में विकास पूरी तरह ठप हो गया है. विकास के नाम पर लोगो के साथ सिर्फ धोखा हुआ है. उन्होंने कहा कि चुनाव जीते तो आम जनता का सांसद बन कर क्षेत्र की जनता की सेवा करेंगे. लोगों के समस्याओं का निदान करेंगे.

Also Read : भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ बोले- जिन्होंने देश की बदली तकदीर, उन्हें ही फिर से है लाना

महंगाई व बेरोजगारी से जनता परेशान : गागराई

इस मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि बीजेपी के जनविरोधी नीतियों के कारण आज हर वर्ग परेशान है. महंगाई व बेरोजगारी से जनता परेशान है. बीजेपी ने जनता को छलने का काम किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि खरसावां विधानसभा क्षेत्र की जनता को केंद्रीय योजनाओं का अपेक्षित लाभ नहीं मिल सका है. यहां तक की केंद्र सरकार ने झारखंड के हिस्से की राशि भी नहीं दे कर यहां के विकास को प्रभावित किया. उन्होंने जनता से इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, राज बागची, बासंती गागराई, प्रेमेंद्र मिश्रा, मांगीलाल महतो, लालबाबू सिंहदेव, विजय महतो आदि उपस्थित थे. आपको बता दें की खूंटी में 13 मई को चुनाव होने वाले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के सामने बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को मैदान में उतारा है.

Also Read : झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बताया जुमलेबाज, आज जोबा मांझी के नामांकन में होंगे शामिल

Next Article

Exit mobile version