Saraikela News : शहीदों को चिह्नित करने के लिये आयोग का गठन हो

खरसावां में शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की हुई समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 12:18 AM

खरसावां.खरसावां में शहीद स्मारक समिति की बैठक रविवार को समिति के उपाध्यक्ष सालेन सोय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एक जनवरी को खरसावां में शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. बैठक में तय हुआ कि समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलेगा. खरसावां गोलीकांड में शहीद लोगों को चिह्नित करने के लिए सरकार से न्यायिक आयोग गठन करने की मांग की जायेगी. बैठक में विधि व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गयी.

शहीद स्थल वीरों की भूमि, शहीद पार्क के रूप में प्रचारित न करें : समिति

बैठक में कहा गया कि शहीद स्थल वीरों की भूमि है. शहीद स्थल आदिवासी समुदाय के लोगों के आस्था से जुड़ा है. शहीद स्थल को शहीद पार्क के रूप में प्रचारित नहीं करने की अपील की गयी. इस पावन स्थल को शहीद स्थल के रूप में ही प्रचार करने के लिए समिति बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में बताया गया कि कुछ लोग शहीद दिवस को एक मेला के रूप में देख रहे हैं, जो चिंता का विषय है. शहीद दिवस पर हाट में मांस-मछली की बिक्री करने पर नाराजगी जतायी गयी. शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासन, मीडिया व स्थानीय जनमानस का आभार प्रकट किया. बैठक में मनोज कुमार सोय, उमेश बोदरा, वीरसिंह सिजुई, महेश मिंज, सूरज सोय, रामलाल हेंब्रम, अमर उरांव, जीवन सोय, तुरी सुरीन, खुदी सुरीन, सावित्री कुदादा, सुरा हेंब्रम, रेंगो पुरती, विजय दिग्गी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version