Saraikela News : साइकिल रेस में माटा चाकी अव्वल

खरसावां : पोटोबेड़ा में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, विधायक ने किया पुरस्कृत

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2025 6:20 AM

खरसावां.खरसावां प्रखंड के पोटोबेड़ा गांव में मंगलवार को नव युवक संघ की ओर से दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में साइकिल रेस आकर्षण का केंद्र रहा. साइकिल रेस में लोटापहाड़ के माटा चाकी प्रथम, इटिहासा के दशरथ नायक द्वितीय स्थान पर रहे.

खेलकूद प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी पुरस्कृत

प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को विधायक दशरथ गागराई ने पुरस्कृत किया. बालक वर्ग की दौड़ में लक्ष्मण सावैयां व मंजिल सामड़, मेंढक रेस में कुंडिया गागराई व बामिया लामाय, जूता रेस में सावराम लागुरी व गांधी मोहन, बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में शिवानी नायक व अमृता सोय, 200 मीटर की दौड़ में गुरुवारी बांकिरा व शिवानी सामड, स्पून रेस में रानी मुंडरी व सोमवारी बोदरा, चुका रेस में अमृता सोय व रानी मुंडरी, सुई-धागा रेस में गुरुवारी बोदरा व शिवानी सामड, जवानों की रिंग रेस में विवेक कुंडिया व सावराम लागुरी, 100 मीटर की दौड़ में रंजीत सोय व कबीर नायक, 800 व 1600 मीटर की दौड़ में तुरी कांडेयांग व विमो चंदन, बुजुर्गों की दौड़ में पुडसेर बोदरा व काटे बोदरा, बुजुर्ग महिलाओं की दौड़ में जांबी हेंब्रम व सानवती हेंब्रम को क्रमश: प्रथम व द्वितीय पुरस्कार दिया गया.

खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं : विधायक

विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि क्षेत्र के खेल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही है. इस अवसर पर अर्जुन उर्फ नायडू गोप, सावित्री बानरा, कोंदो कुम्मकार, रामरतन महतो, संजू हाइबुरु, कृष्णा प्रधान, सुकरा महतो, सूर्यसिंह जरिका, जगबन्धु महतो, संतोष महतो, जयपाल जरिका, रूपापति नायक, संतोष महतो, सीताराम महतो, दशरथ सोय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version