सरायकेला-खरसावां. 90.53% छात्राएं व 88.53% छात्र रहे सफल, बेटियों ने मारी बाजी

मैट्रिक की परीक्षा में एक बार फिर छात्राओं का दबदबा रहा. जिले का रिजल्ट इस बार 89.57 प्रतिशत रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 12:54 AM

सरायकेला. जैक द्वारा संचालित मैट्रिक की परीक्षा में एक बार फिर छात्राओं का दबदबा रहा. जिले का रिजल्ट इस बार 89.57 प्रतिशत रहा है. पिछले बार की तरह इस बार भी छात्राओं का 90.53 प्रतिशत वहीं छात्रों का 88.53 प्रतिशत रिजल्ट रहा. इस वर्ष जिले से 12,982 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 11,628 सफल रहे हैं. इसमें छात्र 6291 व 6691 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थीं, जिसमें 5570 छात्र व 6058 छात्राएं सफल रही हैं. प्रथम श्रेणी में 6428, द्वितीय श्रेणी में 4588 व तृतीय श्रेणी में 612 परीक्षार्थी पास हुए हैं. डीइओ जितेंद्र सिन्हा ने बताया कि विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष लगभग आठ प्रतिशत रिजल्ट में कमी आयी है. 2023 में जिले में मैट्रिक की परीक्षा में कुल 12935 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 12552 परीक्षार्थी सफल हुए थे. सफलता का प्रतिशत 97.04 प्रतिशत था.

95.80% अंक लाकर जिला टॉपर बना प्रिंस कुमार

गम्हरिया.

शुक्रवार को जारी जैक मैट्रिक परीक्षा में गम्हरिया स्टेशन रोड साईंनगर निवासी रंजीत सिंह व नूतन देवी का पुत्र प्रिंस कुमार 95.80% अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है. प्रिंस स्टेशन रोड स्थित आदर्श विकास विद्यालय का छात्र है. वह भविष्य में सिविल सेवा में जाना चाहता है. प्रिंस ने बताया कि उसके पिता एक कंपनी में सुपरवाइजर का काम करते हैं, जबकि मां गृहिणी है. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से उसे पढ़ाई के दौरान कई मुश्किलें आयी. लेकिन माता-पिता ने पढ़ाई में कोई कमी आने नहीं दी. प्रिंस ने बताया कि वह करीब छह घंटा सेल्फ स्टडी करता था. वह दिनभर में करीब एक घंटा सब्जेक्ट से रिलेटेड सोशल मीडिया का उपयोग करता था. उसके अपनी सफलता का श्रेय स्कूल प्रबंधन के साथ परिजनों को दिया है. आदर्श विकास विद्यालय ने दिये पांच टॉपर: गम्हरिया स्टेशन रोड स्थित आदर्श विकास विद्यालय का इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा. इस वर्ष स्कूल से 131 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें 122 प्रथम व सात द्वितीय श्रेणी में सफलता हासिल की. इस दौरान स्कूल के पांच छात्र-छात्राएं जिला टॉप टेन में शामिल हैं. इसमें प्रिंस कुमार जिला टॉपर बना है. वहीं श्रीकांत मुंडा ने 94.80% अंक लाकर चतुर्थ जिला टॉपर बना है. इसके अलावा सुखदेव दास व रोहित महतो 93 % अंक लाकर जिला टॉप टेन में आठवां स्थान प्राप्त किया है, जबकि नीति स्मिता बेहरा 92.40% अंक प्राप्त कर जिला टॉप टेन में 10वें स्थान पर रही हैं.

शिशु मंदिर उवि का धीरज बना जिले का सेकेंड टॉपर

मैट्रिक की परीक्षा का शुक्रवार को परिणाम जारी कर दिया गया है. परीक्षा में सरायकेला के शिशु मंदिर उच्च विद्यालय का छात्र धीरज कुंभकार 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का द्वितीय टॉपर बना है. धीरज ने अपनी सफलता के पीछे अपने गुरुजनों की मेहनत व माता-पिता व बड़े भाई का मार्गदर्शन की बात कही है. धीरज ने कहा कि उसकी यह सफलता कड़ी मेहनत का परिणाम है. इसके लिए उसने स्कूल में पढ़ाई करने के बाद प्रतिदिन 5 से 6 घंटे घर पर पढ़ाई की है. परीक्षा नजदीक आ गयी तब उसने घर में 7 से 8 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई की.

शिक्षक हैं धीरज के पिता

जिले के सेकेंड टॉपर धीरज कुंभकार के पिता सुकराम कुंभकार सरकारी शिक्षक हैं. वे कुचाई प्रखंड के उउवि गोपीडीह में पदस्थापित हैं. उनकी माता डालिमा देवी एक कुशल गृहिणी हैं. धीरज के बड़े भाई कमलेश प्रजापति, जिन्होंने धीरज को पढ़ाई करने का सही मार्गदर्शन दिया. वे एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं.

Next Article

Exit mobile version