Saraikela News : थोड़े से लाभ के लिये गलत कार्यों में संलिप्त न हों ग्रामीण : एसडीपीओ

कुचाई. अफीम की अवैध खेती पर अंकुश लगाने को प्रशासन ने ग्रामीणों के साथ की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 12:09 AM

कुचाई.कुचाई के दलभंगा ओपी परिसर में शुक्रवार को अफीम की अवैध खेती पर रोक लगाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान सरायकेला के एसडीपीओ समीर कुमार सावैयां, कुचाई सीओ सुषमा सोरेन व ओपी प्रभारी रवींद्र मुंडा ने मुंडारी, हो व संताली भाषा में लोगों को अफ़ीम के दुष्प्रभाव के बारे में बताया. कहा कि अफीम की खेती कानूनन अपराध है. इससे समाज को भी नुकसान हो रहा है. एसडीपीओ ने कहा कि थोड़े से लाभ के लिए गलत कार्यों में संलिप्त न हों. अफीम की खेती से दूर रहें. बैठक में ग्रामीणों ने स्वयं ही अफीम की खेती को नष्ट करने की बात कही. भविष्य में कभी अफीम की खेती नहीं करने का शपथ पत्र भरा. एसडीपीओ के नेतृत्व में दलभंगा ओपी परिसर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन करते हुए आमजन की शिकायतों/समस्याओं को सुना गया. आयोजन के दौरान प्राप्त 14 आवेदन पत्रों पर संज्ञान लेते हुए विधिसम्मत कार्रवाई करने की बात कही.

बैठक में पहुंचे थे 40 गांवों के ग्रामीण

बैठक में 40 गांव टोलों से करीब 250 लोग पहुंचे थे. बैठक में जोजोहतु, सोसोकडा, बिजार, धुनाडीह, बंधडीह, पाडेया, देसवा पहाड़, मुटुगोड़ा, कदेरंगो, कोरवाडीह, हटनाबेड, मेरोमजंगा, कुदाडीह, बाडू, जेनालोंग बड़ेडीह, इचाडीह, सेलाइडीह, अतरा, सियाडीह, तरंबा, गिलुआ,पुनिसीर, रोलाहाटू, कोर्रा, डांगिल, कोमय जोमब्रो, सिकरंबा, कसाराउली एवं अन्य गांव के पारंपरिक ग्राम प्रधान ने अफ़ीम की खेती को स्वयं नष्ट करने की बात कही. बैठक में रोलाहातु पंचायत की मुखिया सत्री सांगा, गोमेयाडीह पंचायत के मुखिया मंगल सिंह मुंडा, बारुहातू पंचायत के मुखिया रेखामुनि उरांव, पूर्व मुखिया लखीराम मुंडा, पूर्व मुखिया सह 40 मौजा बकास्त मुंडारी खूंटकट्टी के अध्यक्ष मानसिंह मुंडा, पूर्व जिप सदस्य एमलिन नाग, बारुहातू मौजा मुंडा विजय सिंह मुंडा, रुगुडीह मौजा मुंडा बैकुंठ सिंह मुंडा, दलभंगा मौजा मुंडा विमल कुमार मुंडा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version