12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनगर : 203 लाभुकों के बीच 1.82 करोड़ की परिसंपत्ति बांटी

डालसा की ओर से प्रखंड कार्यालय सभागार में रविवार को मेगा लीगल इम्पावरमेंट कैंप लगा.

राजनगर. डालसा की ओर से प्रखंड कार्यालय सभागार में रविवार को मेगा लीगल इम्पावरमेंट कैंप लगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिविल कोर्ट सरायकेला प्रशिक्षु सीजेएम कवितांजलि टोप्पो उपस्थित थे. कार्यक्रम में 203 लाभुकों के बीच 18239400 (एक करोड़ बिरासी लाख उन्तालीस हजार चार सौ रुपये) की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. जिसमें ग्रामीण विकास विभाग ( मनरेगा) की ओर से पांच लाभुकों के बीच नयी योजना की स्वीकृति में 1548000 (15 लाख 48 हजार) रुपये, ग्रामीण विकास विभाग ( आवास) की ओर से 20 लाभुकों को अबुआ आवास योजना में राशि 4000000 (40 लाख) रुपये, ग्रामीण विकास विभाग ( जेएसएलपीएस/ पलास) की ओर से एक लाभुक को फुलो झानो आशीर्वाद योजना में 50000 रुपये (पचास हजार) व एसएचजी क्रेडिट लिंकेज में 30 लाभुकों के बीच 12150000 रुपये ( एक करोड़ 21 लाख 50 हजार रुपए), शिक्षा विभाग की ओर से 6 छात्राें के बीच 27000 रुपये (27 हजार रुपये), सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से 20 पेंशनधारकों के बीच 20 हजार रुपए (20 हजार रुपये), पशुपालन विभाग की ओर से 50 लाभुकों के बीच बतख चूजा का वितरण (जिसका मूल्य 85 हजार रुपये), कृषि विभाग आत्मा की ओर से 30 किसानों के बीच बीज वितरण ( जिसका मूल्य 14 हजार 400 रुपये) व पांच किसानों के बीच केसीसी ऋण 345000 ( 3 लाख 45 हजार रुपए) वितरण किया गया. इसी तरह अन्य लाभुकों में परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. मौके पर अंचलाधिकारी हरिश चन्द्र मुंडा, सुप्रिया शर्मा, वसुंधरा दास, मनोज कुमार तियु, भक्तू मार्डी, जीत वाहन मुर्मू आदि उपस्थित थे.

……………………..

ईचागढ़ : 2.58 करोड़ की परिसंपत्तियों का हुआ वितरण

चौका. ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय सभागार में रविवार को विधिक जागरूकता सह सशक्तीकरण शिविर लगा. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से लाभुकों के बीच पर परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. जिसमें जेएसएलपीएस के 223, समाज कल्याण विभाग के 4, अबुआ आवास के 293, कृषि विभाग के 39, सामाजिक सुरक्षा कोषांग पेंशन के 53, मनरेगा के 15, खाद्य आपूर्ति विभाग के 10 लाभुकों के बीच 2 करोड़ 58 लाख 59 हजार 5 सौ रुपये की कुल परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. इस अवसर पर बीडीओ किकू महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें