खरसावां : 254 समूहों में 1.27 करोड़ का चेक वितरित

खरसावां में मेगा विधिक सशक्तीकरण शिविर आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 11:40 PM

संवाददाता, खरसावां

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से खरसावां प्रखंड सभागार में रविवार को मेगा विधिक सशक्तीकरण शिविर लगा. इस शिविर का उद्घाटन सरायकेला के एसडीजेएम आशीष अग्रवाल, बीडीओ प्रधान माझी, प्रमुख मनेंद्र जामुदा आदि ने किया. एसडीजेएम आशीष ने लोगों को एक जुलाई से पूरे देश में लागू हो रहे नये कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी. इस दौरान कई लाभुकों में वृद्धावस्था पेंशन, अबुआ आवास योजना, केसीसी आदि के स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया. जेएसएलपीएस की ओर से 254 समूहों में सीआइएफ के तहत 1.27 करोड़ के चेक का वितरण किया गया. सखी मंडल की प्रत्येक समूह को 50 हजार रुपये, 26 समूहों में सीआइएफ के तहत 80 लाख का चेक दिया गया. साथ ही कई अन्य योजनाओं से भी लाभुकों को लाभांवित किया गया. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विरांगना सिंकु, पीएलवी लक्ष्मी गुदुवा, जेएसएलपीएस की रानी पल्लवी आदि उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version