राजनगर : बड़ा कांकी गांव में मंगलवार शाम की घटना
राजनगर.
राजनगर थाना क्षेत्र के बड़ा कांकी गांव में संपत्ति विवाद में बेटा राजेन्द्र प्रधान ने धारदार हथियार से मां यशोमती प्रधान (55) की हत्या कर दी. वहीं, दृष्टिहीन पिता यादव चन्द्र प्रधान (60) को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे की है. आरोपी फरार हो गया है. जानकारी मिलते ही परिजनों ने दोनों को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर लाया. वहां डॉक्टर ने यादव चन्द्र प्रधान को प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया. वहीं, यशोमती प्रधान को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार, आरोपी पिता और पुत्र में संपत्ति में हिस्सेदारी को लेकर विवाद चल रहा है. इस संबंध में ग्रामीणों के साथ बैठक भी हुई थी. इमें जमीन बंटवारे को लेकर निर्णय नहीं हो पाया था. इसके बाद राजेन्द्र काम के लिए जमशेदपुर चला गया. वह मंगलवार को अपने घर बड़ा कांकी आया. इस दौरान माता-पिता के साथ विवाद हो गया. घर में रखे धारदार हथियार से मां को मौत के घाट उतार दिया. वहीं, दृष्टिहीन पिता के पेट व शरीर के अन्य हिस्सों में हमला कर दिया. गांव में हरिनाम संकीर्तन चलने के कारण लोगों को तत्काल पता नहीं चल पाया था.