Seraikela News : खरसावां में सोना नदी के तट पर मां त्रिपुर सुंदरी ने भक्तों के साथ किया वनभोज
मां त्रिपुर सुंदरी की पूजा अर्चना कर भक्तों में प्रसाद वितरण, भक्तों ने मां त्रिपुर सुंदरी से खुशहाली, सुख-समृद्धि का मांगी मन्नत
खरसावां. सदियों से चल रही धार्मिक परंपरा के अनुसार, गुरुवार को मां त्रिपुर सुंदरी (मां तारा) ने वन भोज (पुषालु) का आनंद उठाया. प्रत्येक साल देवी त्रिपुर सुंदरी (मां तारा) एक दिन वन भोज (पुषालु) के लिये जाती हैं. भक्तों को वनभोज का साल भर इंतजार रहता है. खरसावां के कुम्हारसाही स्थित मां तारा की प्रतिमा को पुजारी विमला षाड़ंगी ने पंडितों के साथ ले जाकर टुनियाबाड़ी स्थित सोना नदी तट पर जंगल में पहुंचाया. यहां देवी त्रिपुर सुंदरी की प्रतिमा को सिंहासन पर रखकर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की. इसके पश्चात खीर-खिचड़ी का प्रसाद चढ़ाया गया. मौके पर सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. इस दौरान सभी रस्मों को निभाया गया. मान्यता है कि भक्त मां तारा के समक्ष मन्नत मांगते हैं, जो पूरी होती है. यह पूजा खरसावां क्षेत्र के मंगल के लिए किया जाता है. देर शाम पुन: मां त्रिपुर सुंदरी की प्रतिमा को तारा मंदिर में पहुंचाया गया. साल भर यहीं मां तारा की पूजा-अर्चना होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है