Saraikela News : पारिवारिक कलह में पत्नी व डेढ़ साल के बेटे को मार डाला

चौका में दोहरे हत्याकांड का आरोपी पारडीह काली मंदिर से गिरफ्तार हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 11:55 PM

चौका.

चौका थाना के कुरली गांव में पत्नी मधुमिता महतो(22) व डेढ़ वर्षीय बेटे राहित महतो की गला दबाकर हत्या मामले में पुलिस पारडीह काली मंदिर के पास से आरोपी अशोक महतो को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस के समक्ष आरोपी ने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण घर में कलह के चलते उसने घटना को अंजाम दिया.इस संबंध में बुधवार को चौका थाना में एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद पति अशोक कुमार महतो घर से फरार हो गया. पुलिस ने टीम गठित कर मामले का 48 घंटे में उद्भेदन कर लिया. मृतिका मधुमिता के पिता सत्यनारायण महतो ने अशोक कुमार महतो पर पत्नी व पुत्र की हत्या करने की चौका थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ ने छापेमारी टीम का गठन कर 48 घंटे के अंदर पारडीह कालीमंदिर के पास से आरोपी अशोक को गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि दो दिन पूर्व अशोक ने अपनी पत्नी व डेढ़ वर्षीय बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. हत्या के बाद से आरोपी फरार था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version