20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saraikela News : सोनाराम बाबा को हरा बम-बम भोले स्पोर्टिंग क्लब बना विजेता

खरसावां. नेताजी सुभाष चंद्र बोस कप फुटबॉल महाकुंभ के समापन पर उमड़ी भीड़

खरसावां.खरसावां प्रखंड के गोंदपुर में मां आकर्षणी खेल विकास समिति की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस कप फुटबॉल महाकुंभ का आयोजन किया गया. फाइनल मैच में बाबा एंड बाबा सोनाराम बाबा, कुचाई की टीम को एक गोल से हराकर बम बम भोले स्पोर्टिंग क्लब निश्चिंतपुर की टीम ने जीत दर्ज की. मैच का रिजल्ट पेनाल्टी शूटआउट से किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक दशरथ गागराई, जिला तीरंदाजी संघ की अध्यक्षा मीरा मुंडा, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, लक्ष्मण टुडू, जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, रामनाथ महतो समेत अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया. विजेता बम बम भोले स्पोर्टिंग क्लब को 1.60 लाख रुपये व उपविजेता बाबा एंड बाबा सोनाराम बाबा क्लब को 1.30 लाख रुपये की नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.

चंद्रमोहन हांसदा को मिला में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार

मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार चंद्र मोहन हांसदा, मैन ऑफ द फाइनल मैच का पुरस्कार बबलू मुर्मू, बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार तरण महतो को दिया गया. मौके पर उदय सिंहदेव, विजय महतो, इंद्रजीत उरांव, शिवशंकर हेंब्रम, बिरसा महतो, दिनेश कुमार, राजेंद्र राय, किशोर कैवर्त, गोविंद महतो, अनूप सिंहदेव, भवेश मिश्रा, पिंटू महतो, मो बशीर, बुलु आदि मौजूद थे. ग्रामीण मेला का भी आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें