नो-बेड कह नहीं लिया भर्ती, दम तोड़ा, मौत के बाद परिजनों ने कही ये बात
सरायकेला बीआरसी में तैनात बीपीओ कितेन सोरेन (49) की रविवार देर रात मौत हो गयी. परिजनों ने सदर अस्पताल के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे कितेन की तबीयत अचानक खराब हो गयी.
सरायकेला : सरायकेला बीआरसी में तैनात बीपीओ कितेन सोरेन (49) की रविवार देर रात मौत हो गयी. परिजनों ने सदर अस्पताल के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे कितेन की तबीयत अचानक खराब हो गयी. उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. रात 12 बजे उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने अस्पताल में बेड व ऑक्सीजन नहीं होने की बात कह कर भर्ती नहीं लिया. इसके बाद उन्हें जमशेदपुर ले जाया जा रहा था. रास्ते में उनकी मौत हो गयी.
निधन के बाद उनका शव सरायकेला के गौरांगडीह स्थित अवास लाया गया, जहां से चैतन्यपुर ले जा कर उनका अंतिम संस्कार किया गया. सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार ने चिकित्सक को शो-कॉज किया है.
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ के संरक्षक मोहम्मद नजीर हुसैन, जिला अध्यक्ष कृष्णा महतो, सचिव सांत्वना जेना, सिद्धेश्वर झा सहित अन्य ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अगर कितेन को तत्काल ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया होता, तो उनकी जान बचायी जा सकती थी. इसमें सदर अस्पताल की लापरवाही स्पष्ट दिखती है.
सरायकेला का मामला : सांस लेने में तकलीफ के बाद पहुंचे सदर अस्पताल, ड्यूटी में तैनात चिकित्सक ने लौटाया
Post by : Pritish Sahay