Seraikela News : सरायकेला-खरसावां की जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा

सरायकेला अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में नौ वोट, तो विपक्ष में 14 वोट मिले, नयी उर्जा के साथ विकास कार्यों का क्रियान्वयन प्राथमिकता : मधुश्री

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 11:54 PM

सरायकेला. सरायकेला-खरसावां जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में महज नौ वोट, तो विपक्ष में 14 वोट मिले. गुरुवार को जिला समाहरणालय सभागार में डीसी रविशंकर शुक्ला की उपस्थिति में बैठक हुई. अविश्वास प्रस्ताव में 16 जिप सदस्य व नौ प्रखंडों के प्रमुख शामिल हुए. गुप्त मतदान से अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में नौ सदस्यों ने, जबकि 14 सदस्यों ने विपक्ष में वोट किया. दो मत रद्द हो गया. जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहीं. जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि मेरे खिलाफ क्षेत्र भ्रमण नहीं करने, योजनाओं में रुचि नहीं लेने का आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जो सफल नहीं रहा. जिला के विकास के लिए नयी ऊर्जा के साथ कार्य करूंगी. इसमें सभी का सहयोग जरूरी है. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, सचिव सह डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, एडीसी जयवर्धन कुमार, डीपीआरओ अविनाश कुमार, जिप सदस्य लक्ष्मी सरदार, झींगी हेंब्रम, शंभु मंडल, कालीचरण बानरा के अलावे सभी जिप सदस्य व प्रखंड के प्रमुख उपस्थित थे. अविश्वास प्रस्ताव पर जीत हासिल करने के पश्चात समर्थकों ने जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो का गुलदस्ता दे कर स्वागत किया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version