Saraikela News : तीरंदाजों ने लक्ष्य पर साधा निशाना
चयनित तीरंदाज 14 दिसंबर को जमशेदपुर में आयोजित राज्य स्तरीय चयन शिविर में भाग लेंगे
खरसावां.41वीं एनटीपीसी सब जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप के मद्देनजर सरायकेला-खरसावां जिला टीम का चयन किया गया. खरसावां के दामादिरी मैदान में आयोजित चयन शिविर में जिला के विभिन्न क्षेत्रों से तीरंदाज पहुंचे थे. इस दौरान तीरंदाजों ने अलग-अलग स्पर्द्धाओं में निशाना साधा. इसके बाद ट्रायल में प्राप्त अंकों के आधार पर जिला टीम की घोषणा की गयी. जिला तीरंदाजी संघ के सचिव सुमंत मोहंती ने बताया कि चयनित जिला टीम राज्य स्तरीय चयन शिविर में भाग लेगी.
राज्य स्तरीय चयन शिविर का आयोजन 14 दिसंबर को जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोट् र्स काॅम्प्लेक्स में किया जायेगा. राज्य स्तरीय चयन शिविर में चयनित तीरंदाज 41वीं एनटीपीसी सब जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में झारखंड टीम की ओर से भाग लेंगे. 41वीं एनटीपीसी सब-जूनियर नेशनल आर्चनी चैंपियनशिप का आयोजन तीन से 10 जनवरी 2025 तक राजस्थान के जयपुर में होगा. इसे लेकर जिला के तीरंदाज लगातार तैयारी कर रहे हैं.सरायकेला-खरसावां जिले की चयनित तीरंदाजी टीम
इंडियन राउंड : बालक वर्ग: माधव बिरुवा, लोखन बोदरा, कुश कुमार महतो, लखीराम मुंडा , बालिका वर्ग: सुमन गोप, सुनीता टूटी, दीपाली राज स्वांसी, निशा महतो रिकर्व राउंड : बालक वर्ग: समीर बेहरा व नंदलाल पानह, बालिका वर्ग : सृष्टि केरकेट्टा कंपाउंड राउंड : बालक में बालकृष्ण़ सोरेन व बालिका में मनीषा सामड टीम कोच : बीएस राव, प्रेमचंद मार्डी, रजनी पात्र, लौखन, टीम मैनेजर : उत्तम मिश्राडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है