Saraikela News : ओड़िया भाषा व संस्कृति बचाने को एकजुट हों : अशोक

सरायकेला परिसदन में ओड़िया भाषियों की हुई बैठक, शामिल हुए बुद्धिजीवी

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 12:07 AM

सरायकेला.सरायकेला परिसदन में रविवार को ओड़िया भाषा-भाषियों की बैठक पितोवास प्रधान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राज्य में ओड़िया भाषा को संरक्षित और संगठित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. ओड़िया भाषा, संस्कृति, सामाजिक, नैतिक व शैक्षणिक पहलुओं पर चर्चा कर ओड़िया भाषियों को संगठित कर भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करना है, ताकि भाषा व शिक्षा को लेकर आ रही समस्याओं का समाधान किया जा सके.

साजिश के तहत ओड़िया स्कूलों को बंद कराया जा रहा

बैठक में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने राज्य में ओडिया भाषा संस्कृति के संरक्षण व विकास पर सरकार की उदासीनता की चिंता जतायी है. कहा कि आज ओड़िया भाषा-भाषी अपने अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. एक साजिश के तहत ओड़िया स्कूलों को बंद किया जा रहा है. स्कूलों में ओड़िया शिक्षकों की बहाली नहीं हो रही है. स्कूलों में पुस्तकें उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. स्कूलों में शिक्षक नहीं होने से ओड़िया भाषा की पढ़ाई बंद हो रही है. भाषा-भाषी अपनी मातृभाषा से विमुख हो रहे हैं. उन्होंने भाषा व संस्कृति को बचाने के लिए संगठित होकर संघर्ष करने की बात कही.

भाषा के विकास को लेकर एकजुट हों : जलेश कवि

समाजसेवी जलेश कवि ने कहा कि भाषा के विकास को लेकर सभी को एकजुट होने की जरूरत है. उन्होंने लोगों को भाषा के साथ संस्कृति के विकास के लिए एकजुट होने पर बल दिया.

ओड़िया भाषा का प्रचार-प्रसार करें : संजय महंती

संजय महंती ने कहा कि भाषा को बचाने और प्रचार-प्रसार के लिए शिक्षा को मजबूत करने पर जोर दिया. साथ ही लोगों को संगठित करने की बात कही गयी.

ओड़िया विकास समिति गठित करने का निर्णय

बैठक में झारखंड ओड़िया विकास समिति के गठन करने को लेकर चर्चा की गयी. सभी ओड़िया भाषा भाषियों को एकजुट होने की बात कही गयी. साथ ही कोल्हान स्तर पर वृहद् कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया, जिसमें तीनों जिलों के ओड़िया भाषी भाग लेंगे.

ये थे उपस्थित

सरोज महापात्र,अधिवक्ता निर्मल आचार्य, राजा सिंहदेव, रवि सतपति, सुशील कुमार षाड़ंगी, भोला मोहंती, अभिषेक आचार्य, नंदू पांडे, अजय प्रधान, बाबू मिश्रा, कुनाल रथ, सपन मंडल, विपलव पाणी, रिलु पाणि शामिल सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version