seraikela kharsawan news: जिप की बैठक में नहीं आये कई विभागों के अफसर, शोकॉज
जिला परिषद की बैठक में जिप अध्यक्ष ने ससमय काम पूरा नहीं करने वाले संवेदकों को नोटिस जारी का निर्देश दिया है. वहीं कुकड़ू की जिप उपाध्यक्ष ने बालू तस्करी का मामला उठाया, कहा- विभाग इस मामले में कार्रवाई करे.
फोटो20एसकेएल2:बैठक करते जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्षव सचिव
seraikela kharsawan news: सरायकेला के सामुदायिक भवन में शुक्रवार को जिला परिषद की बैठक अध्यक्ष सोनाराम बोदरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला परिषद अंतर्गत आने वाले सभी विभागों की कार्य योजनाओं पर चर्चा कर कार्य प्रगति के बारे में जानकारी ली गयी. बैठक में योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ आम लोगों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिप सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध कार्यों को उठाते हुए संबंधित विभाग से कार्रवाई करने की मांग की गयी. कुचाई जिप सदस्य झींगी हेंब्रम ने पत्थर का अवैध खनन होने की बात कह इसकी जांच करने की मांग की. ईचागढ़ प्रखंड की जिला परिषद सदस्य ज्योति लाल माझी ने कहा कि बालू को लेकर खनन विभाग गंभीर नहीं है. ट्रैक्टर चालक को पकड़ा जा रहा है. छोटे स्तर के लोगों पर कार्रवाई हो रही है. अबुआ आवास बनाने को लोग बालू के लिए दर-दर भटक रहे हैं.योजनाओं को ससमय पूरा करने का निर्देश:
बैठक में जिला परिषद की ओर से संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. योजनाओं को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिप अध्यक्ष ने कहा कि संवेदक समय पर योजनाओं को पूरा करें. साथ ही सहायक अभियंता को वैसी योजनाएं जो लंबित हैं उनके कारणों की जानकारी हासिल करते हुए सूची तैयार करने और संवेदक को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. बैठक में जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने बालू तस्करी का मामला उठाते हुए उस पर अंकुश लगाने की मांग की. बैठक में कई विभाग के पदाधिकारी नदारद रहे. साथ ही कई पदाधिकारी पूरी संचिका के साथ बैठक में नहीं आये थे. इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों को शो कॉज जारी करने का निर्देश दिया. इस बैठक में जो पूर्ण संचिका साथ नहीं लाये थे, उन्हें अगली बैठक में पूर्ण संचिका के साथ शामिल होने को कहा गया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, लक्ष्मी सरदार, कालीचरण बानरा, पिंकी मंडल, झींगी हेंब्रम, सरायकेला प्रमुख लक्ष्मी गागराई सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है