प्रतिनिधि, चांडिल
चांडिल थाना अंतर्गत रसुनिया गांव के तिरुलडीह टोला में बीते मंगलवार की रात को वृद्धा लुसी मांझियाइन (65) की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गयी. वहीं मां की हत्या के आरोप में बेटी पार्वती हांसदा को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर बुधवार को पोस्टमार्टम कराया. वृद्धा की हत्या किस वजह से और क्यों की गयी है, पुलिस इसकी जांच कर रही है. .बेटी को बंगाल के तांत्रिक के पास लेकर गयी थी मां
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को लुसी मांझियाइन अपनी छोटी बेटी पार्वती हांसदा को पश्चिम बंगाल के किसी ओझा (तांत्रिक) के पास लेकर गयी थी. शाम को दोनों मां-बेटी घर लौटीं. रात करीब 9 बजे लुसी खाना बना रही थी. इसी क्रम में उसकी बेटी पार्वती से किसी बात को लेकर बकझक होने लगी. इसके बाद पार्वती ने सामने में रखे रड व धारदार हथियार से मां पर वार कर मार डाला. मां की हत्या करने के बाद रात को पार्वती मायके से भागकर चांडिल के चैनपुर स्थित ससुराल चली गयी. रात को जब लुसी का बेटा विजय सोरेन शहरबेड़ा से रोहिण मेला देखकर वापस पहुंचा तो देखा कि उसकी मां जमीन पर खून से लतपथ मृत अवस्था में पड़ी हुई है और उसकी बहन घर पर नहीं है. इसके बाद विजय सोरेन ने घटना की सूचना आसापास के लोगों व चांडिल पुलिस को दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है