seraikela kharsawan news: सरायकेला के तीन लैंपसों में आज से शुरू होगी धान खरीदी, 15 में कल से

seraikela kharsawan news: सरायकेला के डीडीसी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि लैंपस में धान बेचने पर किसानों को प्रति क्विंटल 2400 रुपये मिलेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 12:20 AM
an image

सरायकेला के डीडीसी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि लैंपस में धान बेचने पर किसानों को प्रति क्विंटल 2400 रुपये मिलेंगेseraikela kharsawan news: सरायकेला-खरसावां जिले में 15 दिसंबर (रविवार) से तीन लैंपस से धान की खरीद होगी, जिसकी तैयारी कर ली गयी है. जिला में समर्थन मूल्य पर तीन लाख क्विंटल धान की खरीद की जायेगी. धान की खरीद को लेकर राइस मिलरों का चयन, केंद्र में आवश्यक उपकरण का अधिष्ठापन से लेकर खरीदी केंद्र में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार महतो ने बताया कि धान खरीद को लेकर रविवार को तीन केंद्र खरसावां के खरसावां लैंपस, गम्हरिया के नारायणपुर लैंपस व ईचागढ़ के रुगड़ी लैंपस में धान की खरीद होगी. बाकी 15 लैंपसों में भी धान की खरीदी सोमवार से होगी

प्रति क्विंटल 2400 रुपये मिलेंगे :

जिले के 18 लैंपसों में धान की खरीद होगी. धान के उठाव के लिए छह राइस मिलरों के साथ टैग किया गया है. किसानों को धान का समर्थन मूल्य बोनस सहित प्रति क्विंटल 2400 रुपये की दर से भुगतान किया जायेगा.

पदाधिकारियों को डीडीसी ने कहा- किसानों को लैंपस में धान बेचने के लिये प्रोत्साहि करें:

डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार ने बैठक में सभी केन्द्रों पर धान खरीद, भंडारन, उठाव व किसानों की राशि भुगतान की तैयारियों की समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिये. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, कृषक मित्र को विभिन्न माध्यम से किसानों के बीच जागरूकता लाने के निमित्त आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. ताकि किसान अपना धान बिचौलियों के माध्यम से या खुले बाजार में न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम में न बेचें. कहा कि सभी केन्द्रों पर नमी मापक तथा भार मापक यंत्र उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित हो. किसानों का डॉक्यूमेंटेशन अच्छी तरह से करें ताकि उनका ससमय भुगतान हो. उन्हें भुगतान संबंधित मैसेज भी मिल जाये. डीडीसी ने कहा कि गंभीरता से पंजी संधारण का कार्य कर प्रतिदिन दैनिक प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि जिला स्तर से नियमित समीक्षा की जा सके. बैठक में डीएसओ सत्येंद्र महतो, जिला सहकारिता पदाधिकारी अशोक कुमार तिवारी, जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, लैंपस अध्यक्ष, सचिव तथा मिलर उपस्थित थे.

इन लैंपसों में होगी धान खरीदी

ईचागढ़ प्रखंड :सितु लैंपस, रुगड़ी लैंपस, लेपाटांड़ लैंपस

कुकड़ू प्रखंड : तिरुलडीह, दुलमी लैंपस

चांडिल : चांडिल लैंपस, खूंटी लैंपस, भादूडीह लैंपस

राजनगर : जुमाल लैंपस, जामबनी लैंपस

खरसावां : खरसावां लैंपस

कुचाई : कुचाई लैंपस, दलभंगा लैंपस

गम्हरिया: यशपुर लैंपस, नारायणपुर लैंपस

सरायकेला : सरायकेला लैंपस, मुरुप लैंपस

नीमडीह : गुंडा लैंपस

ये राइस मिलर करेंगे उठाव

: आधार राइस मिल प्रालि, मेसर्स सिटी मल्टीटेक प्रालि, किंग राइस मिल, एलीजा ऑर्गेनिक फूड, श्री बालाजी एग्रो फर्म इंडस्ट्रीज, प्रधान राइस प्रोडेक्ट.

खरसावां लैंपस में 543 किसानों ने निबंधन कराया:

खरसावां में रविवार से सरकारी स्तर पर धान की खरीदी शुरू होगी. रविवार को खरसावां लैंपस परिसर में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन विधायक दशरथ गागराई करेंगे. धान के रखरखाव के लिये प्रखंड में तीन गोदामों को खाली कराया गया है. वैकल्पिक व्यवस्था के लिए कई अन्य खाली पड़े भवनों को भी गोदाम के रूप में इस्तेमाल करने के लिये तैयार किया गया है. इसके लिये प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी निर्मल दाउद लकड़ा को खरसावां में लैंपस में पदाधिकारी के तौर पर प्रतिनियुक्त किया गया है. खरसावां प्रखंड में अब तक 543 किसानों ने धान की बिक्री के लिये निबंधन कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version