Photos: ये है सरायकेला का बेस्ट पिकनिक स्पॉट्स, हर दिन लग रही पर्यटकों की भीड़

Picnic Spot In Saraikela सरायकेला-खरसावां के पिकनिक स्पॉट्स पर हर दिन पर्यटकों की भीड़ लग रही है. सभी पिकनिक स्पॉट अपने में खास है. आम लोगों की तरह स्कूली बच्चे भी हर दिन यहां पहुंच रहे हैं.

By Sameer Oraon | December 15, 2024 7:46 PM
an image

सरायकेला, शचिंद्र कुमार दाश: दिसंबर का महीना शुरू होते ही सरायकेला-खरसावां में पिकनिक का दौर भी शुरू हो गया है. रविवार को जिला के पिकनिक स्पॉट पर पर्यटकों की भीड़ लगी थी. लोग अपने दोस्त सगे संबंधियों के साथ पिकनिक मनाने के लिए जिला के अलग अलग लोकेशन पर पहुंचे थे. खासकर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चांडिल डैम में वोटिंग का आनंद लेने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी थी.

Photos: ये है सरायकेला का बेस्ट पिकनिक स्पॉट्स, हर दिन लग रही पर्यटकों की भीड़ 5

इन जगहों पर भी देखी गयी लोगों की भीड़

इसके अलावा सरायकेला-खरसावां के आकर्षणी मंदिर परिसर, कुचाई के सोन नदी के बिदरी घाट, सरायकेला खरकई नदी के माजना घाट और मिरगी चिंगड़ा, राजनगर के काशीदा डैम, भीमखंदा, गम्हरिया के सीतारामपुर डैम व गांजिया बैराज में बड़ी संख्या में लोगों को अपने सगे संबंधियों के साथ पिकनिक मनाते देखा गया. इन सभी जगहों का लोकेशन ऐसा है कि जो लोगों को अपनी ओर खींचती है.

Photos: ये है सरायकेला का बेस्ट पिकनिक स्पॉट्स, हर दिन लग रही पर्यटकों की भीड़ 6

यहां पर पूजा पाठ के साथ कर सकते हैं सैर सपाटा भी

आकर्षणी पीठ, भीमखंदा, मिरगी चिंगड़ा आदि क्षेत्रों में पिकनिक सेलेब्रेट करने से पहले लोग यहां के पूजा स्थलों पर अपना माथा टेकते हैं. विभिन्न स्कूलों के बच्चे भी हर दिन यहां पर पिकनिक मनाने आते हैं.

Photos: ये है सरायकेला का बेस्ट पिकनिक स्पॉट्स, हर दिन लग रही पर्यटकों की भीड़ 7

लोगों को भा रही है सरायकेला की प्राकृतिक सुंदरता

सरायकेला-खरसावां जिला की प्राकृतिक छटा लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. कलकल बहती नदियां, पेड़-पौधों से आच्छादित पहाड़ और जंगलों में विचरण करते वन्य प्राणी लोगों भी वातावरण को और खूबसूरत बना देता है. यहां की नदी, पहाड़, झरना के साथ साथ धार्मिक स्थल भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यहां के हर पिकनिक स्पॉट की अपनी विशेषता है, जिस कारण हर साल सैलानियों का जमावड़ा लगता है.

Photos: ये है सरायकेला का बेस्ट पिकनिक स्पॉट्स, हर दिन लग रही पर्यटकों की भीड़ 8

Also Read: Ranchi Weather: रांची में हाड़ कंपा रही ठंड, कांके का तापमान 2.4 डिग्री, तो नामकुम का 2.5 डिग्री सेंटीग्रेड

Exit mobile version