Saraikela News : सरायकेला-खरसावां के कलाकारों से पीएम ने विकसित भारत पर पूछे सवाल

प्रधानमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए देशभर के कलाकार

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 12:07 AM

खरसावां.प्रधानमंत्री आवास में शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें नयी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह-2025 की झांकी में देशभर से भाग लेने पहुंचे कलाकारों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिले. पीएम ने कलाकारों के साथ-साथ एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवकों, यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम के कैडेट्स समेत आदिवासी मेहमानों से तैयारियों को लेकर जानकारी ली. वहीं, सरायकेला-खरसावां जिला के गुरु तपन पटनायक के नेतृत्व में दिल्ली गये कलाकार से पीएम ने बातचीत की व विकसित भारत के संबंध में कई प्रश्न पूछे. पीएम के एक सवाल का जवाब देते हुए गुरु तपन ने कहा कि अगर हम अपने-अपने दायित्व व कर्तव्यों का निर्वाह करते करें, तो निश्चित रूप से भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र के रूप में खड़ा होगा.

खरसावां के सूरज हेंब्रम ने दी छऊ की प्रस्तुति

इस दौरान विभिन्न राज्यों के अन्य कलाकारों ने अपने-अपने नृत्य की प्रस्तुति दी, तो खरसावां के सूरज हेंब्रम ने भी छऊ नृत्य किया. गुरु तपन ने बताया कि पीएम के साथ नजदीक से बातचीत करना काफी सुखद अहसास कराया. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय जनजाति मामलों के मंत्री जुएल उरांव, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ आदि शामिल थे. मालूम हो कि इस वर्ष विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्र सरकार के मंत्रालयों/विभागों की 31 झांकियां भाग लेंगी, जो ”स्वर्णिम भारत, विरासत और विकास” थीम पर आधारित होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version