Loading election data...

सरायकेला में 17 एकड़ में लगे अफीम की खेती को पुलिस ने किया नष्‍ट, अफीम तस्‍करों पर होगी कार्रवाई

झारखंड में सरायकेला खरसावां जिला के कुचाई थाना अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्र में हो रही 17 एकड़ जमीन पर हो रहे अवैध पोस्ता (अफीम) की खेती को पुलिस ने नष्ट कर दिया है.

By AmleshNandan Sinha | March 9, 2020 8:28 PM

प्रताप मिश्रा, सरायकेला

सरायकेला खरसावां जिला के कुचाई थाना अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्र में हो रही 17 एकड़ जमीन पर हो रहे अवैध पोस्ता (अफीम) की खेती को पुलिस ने नष्ट कर दिया है. इस संबंध में एसपी एस कार्तिक ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुचाई के सलाईडीह, बुरीबुड़ा कुदाडीह गांव के आसपास जंगली क्षेत्र में भारी पैमाने पर अवैध पोस्ता की खेती की जा रही है और उससे अफीम निकालने का काम शुरू कर दिया गया है.

सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी टीम का गठन करते हुए छापामारी अभियान चलाया. छापामारी के क्रम में बुरीबुड़ा जंगल में दो एकड़ क्षेत्र लगे अफीम की खेती को नष्ट कर दिया गया. इसके बाद चैतनपुप, ईचाडीह, सेलाईडीह, सैकराडीह, सैकरीडीह, मोटुदा सहिद आसपास के जंगली गांव में 15 एकड़ जमीन पर लगे अवैध पोस्ता की खेती को नष्‍ट किया गया.

एसपी ने बताया कि अवैध रूप से पोस्ता की खेती करने के मामले में खेती करने वालों के नाम का सत्यापन करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जायेगा. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी और तस्‍करों को गिरफ्तार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version