9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

seraikela news: आम जनता से मैत्रीपूर्ण व्यवहार करे पुलिस : एसपी

एसपी मुकेश लुणायत ने कहा कि पुलिस आम जनता से मैत्रिपूर्ण व्यवहार करे

सरायकेला. एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने मंगलवार को चांडिल अंचल निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में एसपी ने कार्यालय में संधारित अभिलेखों की जांच करते हुए दिशा-निर्देश दिये. साथ ही लंबित कांडों, वारंट, इश्तेहार, कुर्की जैसे लंबित मामलों का अविलंब निष्पादन करने, फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए धर-पकड़ अभियान चलाने, बैंक व एटीएम पर विशेष निगरानी रखने सहित क्षेत्र में अड्डाबाजी, आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सघन गश्ती अभियान चलाने का निर्देश दिया. निरीक्षण में एसपी ने कहा कि पुलिस आम जनता के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करे, अगर पुलिस के पास कोई फरियाद लेकर आता है तो उसका हर संभव निराकरण करें. उन्हें संतुष्ट करते हुए भेजें ताकि आम लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास अटूट होगा. एसपी ने अंचल निरीक्षक चांडिल की सहभागिता एवं नियंत्रण के स्तर की भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिया.

ऑपरेशन प्रहरी : चांडिल में एसपी ने पैदल गश्ती कर आमलोगों की समस्याओं से अवगत हुए

निरीक्षण के बाद एसपी मुकेश लुणायत ने ऑपरेशन प्रहरी के तहत चांडिल थाना क्षेत्र में पैदल गश्ती करते हुए आम लोगों से भी मिले. ऑपरेशन प्रहरी में एसपी के अलावे एसडीपीओ चांडिल, इंस्पेक्टर चांडिल सहित थाना प्रभारी व अन्य पुलिस बल शामिल रहे. एसपी ने चांडिल बाजार क्षेत्र के अलावे आसपास क्षेत्र में पैदल गश्त करते हुए नशाखोरी, अड्डेबाजी, छेड़खानी, सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग तथा अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर निर्देश दिया. साथ ही आम लोगों से अपील की गयी कि इस तरह की असामाजिक कार्य होने पर सूचना पुलिस को दें, ताकि तुरंत कार्रवाई हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें