Loading election data...

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान: सरायकेला में 10वीं-12वीं बोर्ड की करीब 400 प्रतिभाएं हुईं सम्मानित

सरायकेला के टाउन हॉल में प्रभात की ओर से आयोजित कार्यक्रम में करीब 400 प्रतिभाएं को सम्मानित किया गया. इस दौरान उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे.

By Kunal Kishore | June 18, 2024 6:32 PM

सरायकेला, शचिंद्र कुमार दाश : हिंदी दैनिक प्रभात खबर की ओर से सरायकेला के टाउन हॉल में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. प्रतिभा सम्मान समारोह का उदघाटन जिला के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेद्र सिन्हा, जिला जन संपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के उप प्राचार्य देवव्रत राहा, प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्रा, यूनिट हेड़ पिनाकी गुप्ता आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर जैक बोर्ड, सीबीसीएसइ व आईसीएससी बोर्ड की मैट्रिक व इंटर (कला,विज्ञान व वाणिज्य संकाय) में जिला के स्कूल/कॉलेज के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने जिला के करीब 400 प्रतिभाओं को मेड़ल व प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया. इस दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थी अपने अभिभावकों के लोग पहुंचे थे.

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान: सरायकेला में 10वीं-12वीं बोर्ड की करीब 400 प्रतिभाएं हुईं सम्मानित 8

अपने रूची के अनुसार पढ़ाई करें, लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करें : डीसी

मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि प्रभात खबर के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह सम्मान विद्यार्थियों के परिश्रम को जाता है. साथ ही कहा कि कोई भी सफलता पूर्णकालिन नहीं होती. किसी न किसी स्वरुप में जीवन भर मेहनत करना होता है. उन्होंने कहा कि आगे जा कर विद्यार्थियों को लक्ष्य हासिल करने के लिये ओर अधिक मेहनत करना होगा. श्री शुक्ला ने कहा कि परिश्रम का फल हमेशा मिठा होता है. उन्होंने विद्यार्थियों को अपने रूची के अनुसार पढ़ाई करने तथा लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की अपील की. साथ ही बच्चों से एक जिम्मेवारी नागरिक बन कर ओरों के लिये उदाहरण पेश करने की अपील की. श्री शुक्ला ने बच्चों से आगे जा कर ओर बेहतर प्रदर्शन करने कर अपने परिवार, समाज व राज्य के नाम को ऊंचा करने की अपील की. बच्चों की सफलता पर सबसे अधिक खुशी मां-बाप को होती है. विद्यार्थियों से साकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की अपील की.

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान: सरायकेला में 10वीं-12वीं बोर्ड की करीब 400 प्रतिभाएं हुईं सम्मानित 9

विद्यार्थी नशापान से अपने को दूर रखें, साकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें : एसपी

जिला के एसपी मनीष टोप्पो ने कहा कि विद्यार्थी नशा पान से अपने को दूर रखे. साथ ही अपने बेहतर भविष्य के लिये क्या अच्छा ? और क्या बुरा है ? इसका भी आकलन कर उचित निर्णय करें. ऐसा कोई काम नहीं करें, जिससे की आगे जा कर असुविधा का सामना करना पड़े. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के लिये जब घर से दूर जाना होता है कि कई तरह की परेशानियां भी सामने आती है. परंतु हमेशा पॉजीटीव एनर्जी के साथ आगे बढ़ना है. हमेशा लगन के साथ परिश्रम करें, निश्चित रुप से परिणाम भी साकारात्मक ही रहेगा. एसपी ने बच्चों से कहा कि आप देश का भविष्य है. देश के लिये आगे जा कर कार्य करना है. उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से भी बच्चों को सपोर्ट करने की अपील की.

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान: सरायकेला में 10वीं-12वीं बोर्ड की करीब 400 प्रतिभाएं हुईं सम्मानित 10

लगन के साथ कड़ी मेहनत करें, एकाग्रता, आत्मविश्वास व अनुशासन पर भी जरुरी : डीडीसी

विशिष्ठ अतिथि के रुप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला के उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने प्रभात खबर के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से प्रतिभायें प्रोत्साहित होंगे तथा आगे जा कर ओर बेहतर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं से कहा कि प्रभात खबर ने आज जो सम्मान दिया है, वह आपके मेहनत और लगन को दिया है. इसमें विद्यार्थियों के मेहनत के साथ साथ गुरु व माता-पिता का समर्पण व त्याग भी शामिल है. उन्होंने कहा कि हमेशा अपने गुरुओं का सम्मान करें. श्री बरदियार ने विद्यार्थियों से कहा कि आपने सफलता की पहली सीढ़ी पार की है. अभी ओर आगे जाना है. इसके लिये जरुरी है कि लगन के साथ कड़ी मेहनत करें. साथ ही एकाग्रता, आत्मविश्वास व अनुशासन पर भी जरुरी है.

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान: सरायकेला में 10वीं-12वीं बोर्ड की करीब 400 प्रतिभाएं हुईं सम्मानित 11

समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान दे, समय का सदउपयोग करें : डीइओ

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेद्र सिन्हा ने विद्यार्थियों से जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाइ करें. सफलत हासिल करने तक अपने लक्ष्य पर फोकस रखें. उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में समय का विशेष महत्व है. उन्होंने विद्यार्थियों समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देते हुए समय का सही उपयोग करने को कहा. डीइओ ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा हर वर्ष प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिये सम्मानित करने का जो, बीड़ा उठाया गया है वह निश्चित रुप से काबिले तारिफ है. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर का यह सम्मान आप सभी विद्यार्थियों को हमेशा अच्छा करने के लिये प्रेरित करता रहेगा.

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान: सरायकेला में 10वीं-12वीं बोर्ड की करीब 400 प्रतिभाएं हुईं सम्मानित 12

चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के उप प्रचार्य ने कहा

चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के उप प्रचार्य देवव्रत राहा ने कहा कि यह जीवन का पहला पड़ाव है. आगे के लिये सोच समझ कर निर्णय लें. पढ़ाई कोई भी हो, मेहनत जरुरी है. उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में निश्चित रुप से प्रतिभायें प्रोत्साहित होंगे और आगे जा कर ओर बेहतर करेंगे.

गोल एजुकेशनल सर्वीसेज के काली शर्मा ने कहा कि सोच समझ कर कैरियर का चुनाव करें. अपनी रुची के अनुसार पढ़ाई करें. पिछले 26 वर्षों में गोल संस्थान ने 17 हजार से अधिक विद्यार्थियों को मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेजों तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर ने आज आपक के अंदर के प्रतिभा को सम्मानित किया है.

श्रीनाथ विश्व विद्यालय के विवेक झा ने कहा कि प्रभात खबर भी आज यहां सच्ची प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिये सम्मानित कर रही है. उन्होंने कहा कि हमेश सही रास्ता चुने, भले वह कितना भी कठिन क्यों न हो. उन्होंने अपने संस्थान में दी जा रही शिक्षा के संबंध में विस्तार से जानकार दी.

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान: सरायकेला में 10वीं-12वीं बोर्ड की करीब 400 प्रतिभाएं हुईं सम्मानित 13

अतिथियों को दिया गया स्मृति चिन्ह

कार्यक्रम के दौरान जिला के उपायुक्त, एसपी, डीडीसी, डीइओ समेत सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. साथ ही शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. प्रभात खबर के संपदक संजय मिश्रा, यूनिट हेड़ पिनाकी गुप्ता, संवाददाता शचिंद्र कुमार दाश, प्रताप मिश्रा, हिमांशु गोप, धीरज कुमार आदि ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट दिया. कार्यक्रम में जिला के सभी नौ प्रखंडो से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थी पहुंचे थे. सभी विद्यार्थियों को मेड़ल पहना कर प्रमाण पत्र दे कर पुरस्कृत किया गया. पद्मावती जैन सरस्वति शिशु विद्या मंदिर सीनी के विद्यार्थियों द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया. स्वागत गीत के पश्चात आदिवासी नृत्य के जरीये विद्यार्थियों ने अतिथियों का मन मोह लिया. मारवाड़ी युवा मंच की ओर से कार्यक्रम स्थल के बाहर विशेष कैंप लगा कर विद्यार्थियों में ठंडी छांच, कोल्ड डिंक्स व पानी का वितरण किया गया. प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान कार्यक्रम के सभी प्रायोजकों को भी सम्मनिता किया गया.

Next Article

Exit mobile version