Saraikela News : सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे 100 दंडाधिकारी समेत 1000 पुलिसकर्मी
खरसावां शहीद दिवस पर एक जनवरी को आयेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
खरसावां.खरसावां शहीद दिवस (एक जनवरी) को सीएम हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर प्रशासन तैयारी में जुटा है. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. शहीद दिवस पर खरसावां में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवान व अधिकारी तैनात किये जायेंगे. इसमें पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रैंक से 10 अधिकारी, इंस्पेक्टर रैंक के 15 अधिकारी, एसआइ व एएसआइ रैंक के 150 अधिकारी समेत करीब 850 की संख्या में पुरुष व महिला सुरक्षा बल की तैनाती की जायेगी. साथ ही 100 से अधिक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है.
खरसावां जाने वाली सभी सड़कों पर लगाये गये ड्रॉप गेट
खरसावां प्रवेश करने वाले सभी रूटों पर दो-दो ड्रॉप गेट लगाये गये हैं. कुल आठ ड्रॉप गेट लगाये गये हैं. यातायात सुविधा को सुलभ बनाने के लिए 50 जगहों पर स्लाइडर भी लगाये गये हैं. सभी रूट पर वाहनों की पार्किंग की भी व्यवस्था की जायेगी. पार्किंग स्थल से शहीद पार्क पहुंचने के लिये पैदल एक किमी से भी कम दूरी चलना पड़े, इसकी भी व्यवस्था की जा रही है.थाना प्रभारी के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. खरसावां के अलग-अलग लोकेशन पर सुबह से लेकर देर शाम तक वाहनों की जांच की जा रही है. इस दौरान वाहन चालकों को हेलमेट पहनने को कहा जा रहा है. साथ ही यातायात के नियमों का भी अनुपालन करने को कहा जा रहा है.
एक जनवरी को भारी वाहनों के प्रवेश पर नो इंट्री
खरसावां. एक जनवरी को खरसावां में भारी वाहनों के प्रवेश पर नो इंट्री रहेगी. इस बाबत खरसावां बीडीओ प्रधान माझी व थाना प्रभारी गौरव कुमार ने जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र लिखकर सुबह पांच से रात 10 बजे तक खरसावां के चांदनी चौक से बाजार क्षेत्र तक भारी वाहनों के प्रवेश को पूर्णत: वर्जित रखने का आदेश जारी करने का आग्रह किया है. पत्र में कहा गया है कि एक जनवरी को शहीद दिवस पर शहीद पार्क में कार्यक्रम होने के कारण भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. ऐसे में पांच प्रमुख मार्गों पर सुबह पांच बजे से रात दस बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का आग्रह किया गया है. सोमवार को इससे संबंधित निर्देश जारी हो सकता है.
इन पांच मार्गों पर रहेगी नो इंट्री
सरायकेला बिरसा चौक से कोरसे मुंडा (चांदनी चौक) चौक तक
आमदा से कोरसे मुंडा (चांदनी चौक) चौकसीनी से प्लस टू हाइस्कूल रोड खरसावां तक
कुचाई से खरसावां कोरसे मुंडा चौक तकरड़गांव से कोरसे मुंडा चौक तक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है