Saraikela News : 30 टोला के ग्रामीणों ने अफीम की खेती नहीं करने की शपथ ली

खरसावां. अफीम की अवैध खेती व विक्रय निषेध पर जागरूकता कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 12:23 AM
an image

खरसावां. खरसावां थाना परिसर में गुरुवार को अफीम की अवैध खेती व विक्रय निषेध संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया. पुलिस पदाधिकारियों ने ग्राम प्रधान, जन प्रतिनिधि व ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में सरायकेला के एसडीओ सदानंद महतो, एसडीपीओ समीर कुमार सवैया, इंस्पेक्टर एसपी गुप्ता, खरसावां बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कप्तान सिंकु, थाना प्रभारी गौरव कुमार, आमदा ओपी प्रभारी रमन विश्वकर्मा, एसएसबी 26 बटालियन के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में क्षेत्रीय मुंडारी, हो, ओड़िया व संताली भाषा में अफ़ीम का दुष्प्रभाव व कानूनी कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. बताया गया कि अफीम की खेती कानूनन व सामाजिक अपराध है. इससे समाज को नुकसान हो रहा है. अफीम की खेती करने पर गिरफ्तारी की कार्रवाई होगी. बैठक में हरिभंजा, बिटापुर, रिडिग पंचायत के मुखिया, उपमुखिया, वार्ड सदस्य समेत 30 गांव/टोला के ग्राम प्रधान(मौजा मुंडा एवं टोला मुंडा) के लोग मौजूद रहे. लोग ने क्षेत्र में अफ़ीम की खेती को स्वयं नष्ट करने व भविष्य में अफ़ीम की खेती नहीं करने की शपथ ली.

कोट :

क्षणिक लाभ के लिए विधि विरुद्ध कार्यों में संलिप्त न हों. अपने गांव के पास में अफीम की खेती को नष्ट कर दें. अफीम की खेती में संलिप्त रहने वालों पर कार्रवाई होगी. रबी, सब्जी या वैकल्पिक खेती के लिए किसानों को सहयोग करेंगे.

– सदानंद महतो, एसडीओ, सरायकेला–अफीम की खेती या बिक्री करने वालों के खिलाफ एनडीपीएस के कार्रवाई की जायेगी. इसमें कड़ी सजा का प्रावधान है. जहां अफीम की खेती हो रही है, वहां स्वयं नष्ट कर दें. पुलिस अफीम की खेती नष्ट करने के साथ कार्रवाई करेगी.

– समीर सावैयां, एसडीपीओ, सरायकेला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version