Seraikela News : पुलिस व जनता के बीच संवाद बढ़ाने पर बल

टाउन हॉल. जनशिकायत निवारण शिविर में 61 मामले आये, कई ऑनस्पॉट निष्पादित

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 12:09 AM

सरायकेला.सरायकेला टाउन हॉल में बुधवार को जिला पुलिस जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जिले के सभी थानों की ओर से स्टॉल लगाये गये थे, जहां फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच रहे थे. पुलिस पदाधिकारी मामले की गंभीरता को सुनते हुए निराकरण भी कर रहे थे. शिविर में कुल 61 मामले आये, जिनमें से कुछ का ऑन स्पॉट समाधान किया गया. वहीं कुछ मामलों के निष्पादन के लिए संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया. शिविर का उद्घाटन अपराध अनुसंधान विभाग रांची की डीआइजी संध्या रानी मेहता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर डीआइजी संध्या कुमारी मेहता ने कहा कि शिविर का उद्देश्य पुलिस व जनता के बीच की बेहतर माहौल स्थापित करना है, जिससे पुलिस उनकी समस्याओं का समाधान कर सके. पुलिस व जनता के बीच संवादहीनता नहीं होनी चाहिए.

एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम अनुमंडलवार व अंचलवार आयोजन कर जनता की समस्याओं का समाधान करना है. कहा कि पुलिसिंग का कार्य जनता के सहयोग के बिना संभव नहीं है. मौके पर प्रदीप उरांव, समीर कुमार सावैयां, पूजा कुमारी,सतीश कुमार, नरसिंह मुंडा, विनोद मुर्मू, नितिन सिंह, गौरव कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

जमीन विवाद से लेकर अड्डेबाजी तक के मामले आये

एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने कहा कि शिविर में जमीन विवाद से लेकर अड्डेबाजी पर नियंत्रण करने, रात्रि गश्ति करने, थानों में दर्ज कांड के अनुसंधान सहित अन्य मामलों को लेकर शिकायत मिली है. शिविर में समाधान योग्य मामले निष्पादित किये गये. वहीं कुछ मामलों को संबंधित विभाग से अवगत कराया जायेगा. इसी क्रम में एक फरियादी ने नीमडीह के लावा में सोना खनन करने वाली कंपनी के खिलाफ जमीन कब्जाने को लेकर शिकायत की. फरियादी ने कहा कि पूर्व में भी शिकायत की गयी थी, लेकिन समाधान नहीं हुआ है. इस पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अब जमीन की मापी की जायेगी.

जनता की शिकायत के साथ सुझाव भी लिये जा रहे थे : मुकेश लुणायत

एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने कहा कि जन शिकायत निवारण कार्यक्रम में सभी थानाें के स्टॉल लगाये गये थे. जनता की शिकायत के साथ-साथ सुझाव भी लिये जा रहे थे, ताकि बेहतर पुलिसिंग दी सके. शिविर का उद्देश्य पुलिस व जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करना है, जिससे पुलिस पर जनता का भरोसा बढ़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version