22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”भ्रष्टाचार व लूट को बढ़ावा देकर झामुमो ने लोगों को ठगा, सचेत रहें”

कुचाई व खूंटपानी में भाजपा प्रत्याशी सोनाराम के पक्ष में चंपाई व अर्जुन मुंडा ने की जनसभाएं

खरसावां.

कुचाई के बिरसा स्टेडियम व खूंटपानी के पुरुनिया में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन व पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खरसावां विस सीट से भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार व लूट को बढ़वा देकर लोगों को ठगने का काम किया है. झामुमो, कांग्रेस व राजद की गठबंधन वाली सरकार कभी भी झारखंड के आदिवासी-मूलवासियों का भला नहीं कर सकती है. इस बार भाजपा की सरकार बनेगी और आदिवासी-मूलवासियों का विकास होगा. जनता से किये हर वादा पूरा किया जाये. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर गोगो दीदी योजना से महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपये, वृद्धाओं को 2500 रुपये की पेंशन, 500 रुपये में गैस सिलिंडर दिया जायेगा. चंपाई ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने आश्वस्त किया है कि हो भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल किया जायेगा. चंपाई ने लोगों से सोनाराम बोदरा को जीता कर विधानसभा भेजने की अपील की.

खरसावां के विकास के लिए सोनाराम को जिताएं : अर्जुन मुंडा

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस बार के चुनाव में राज्य में परिवर्तन लाना है ताकि राज्य की महिला, युवा, किसान, मजदूर हर वर्ग के लोगों को उनका अधिकार मिल सके. सरकारी योजनाओं में कमीशनखोरी के कारण कई योजनाएं पूरी नहीं हो सकी. उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिये सोनाराम बोदरा को जिताने की अपील की. साथ ही झामुमो नेताओं के झूठे झांसे में नहीं आने की बात कही.

खरसावां का समुचित विकास नहीं हुआ : बोदरा

खरसावां से भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस की सरकार ने युवा, किसान, महिला, मजदूर हर वर्ग के लोगों को ठगने का कार्य किया है. खरसावां के विकास के लिए अर्जुन मुंडा ने अपने कार्यकाल में कई योजनाएं शुरू करायी थी. लेकिन झामुमो की सरकार ने 500 बेड के अस्पताल समेत कई योजनाओं को रोकने का काम किया है. अब क्षेत्र की जनता परिवर्तन चाहती है. उन्होंने लोगों से चुनाव में झामुमो को सबक सिखाने की अपील की. मौके पर पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा, विजय महतो, जींगी हेंब्रम, लखीराम मुंडा, मंगल मुंडा, सुदामा हाईबुरु, जटाशंकर पांडेय समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें