seraikela kharsawan news: सरायकेला में आज निकलेगी दोल यात्रा, भक्तों संग रंग-गुलाल खेलेंगे राधा-कृष्ण
दोल यात्रा में दिखेगी उत्कल की प्राचीन व समृद्ध परंपरा की झलक, घाेड़ा नाच का आयोजन

खरसावां. सरायकेला में पुरी की तर्ज पर आध्यात्मिक उत्थान श्री जगन्नाथ मंडली की ओर से 13 मार्च की शाम राधा-कृष्ण की पवित्र दोल यात्रा निकाली जायेगी. दोल यात्रा की शुरुआत कंसारी टोला के मृत्युंजय खास श्री राधा कृष्ण मंदिर से शाम चार बजे से शुरू होगी. राधा-कृष्ण की कांस्य प्रतिमाओं का भव्य शृंगार कर पालकी पर बैठा कर नगर भ्रमण कराया जायेगा. इस दौरान राधा रानी के साथ कान्हा हर घर में दस्तक देकर नगरवासियों के साथ गुलाल की होली खेलेंगे. दोल यात्रा के दौरान कृष्ण-हनुमान मिलन, हरि-हर मिलन भी आयोजन होता है. दोल पूर्णिमा पर राधा-कृष्ण के नगर भ्रमण के दौरान भक्त पारंपरिक वाद्ययंत्र मृदंग, झंजाल, गिनी आदि के साथ दोल यात्रा में शामिल होंगे. हर घर में शंखध्वनि, उलुध्वनि के साथ राधा-कृष्ण का स्वागत करने के साथ आरती उतारी जायेगी. भगवान राधा-कृष्ण के आगे कलाकार घोड़ा नाच प्रस्तुत कर उत्कल की समृद्ध परंपरा को प्रदर्शित करेंगे. ज्योतिलाल साहू ने बताया कि प्रभु राधा-कृष्ण विमान पर सवार होकर नगर भ्रमण कर भक्तों के साथ रंग-गुलाल खेलेंगे. मान्यता के अनुसार, दोल यात्रा के दौरान प्रभु राधा कृष्ण के दर्शन से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है