23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौका में नकली शराब फैक्ट्री में छापा, 70 पेटी नकली शराब, 425 किलो डोडा जब्त

भारी मात्रा में नकली शराब, नकली शराब बनाने की प्रयुक्त सामग्री, खाली बोतल, स्टिकर, पानी का जारकीन, ड्रम, पेटी, स्प्रिट, अलग-अलग ब्रांड की बोतल और 17 बोरा डोडा बरामद किया गया. पुलिस ने फैक्ट्री से तीन पिकअप वैन, एक बोलेरो और एक कार भी जब्त किया.

चांडिल/चौका. चौका थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र हेंसाकोचा गांव में अवैध रूप से चल रही मिनी विदेशी शराब फैक्टरी में पुलिस ने छापेमारी की. यहां से भारी मात्रा में नकली शराब, नकली शराब बनाने की प्रयुक्त सामग्री, खाली बोतल, स्टिकर, पानी का जारकीन, ड्रम, पेटी, स्प्रिट, अलग-अलग ब्रांड की बोतल और 17 बोरा डोडा बरामद किया गया. पुलिस ने फैक्ट्री से तीन पिकअप वैन, एक बोलेरो और एक कार भी जब्त किया. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले तीन व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद बुधवार की शाम को पुलिस अधीक्षक ने एक टास्क फोर्स गठन किया. इसके बाद टीम ने छापेमारी की. हालांकि, पुलिस की छापेमारी की सूचना मिलने के कारण कई आरोपी फरार हो गये. पुलिस ने बरामद सामग्रियों को चौका थाना में रखा गया है.

गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी

इस संबंध में चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि गुप्त सूचना पर हेंसाकोचा में छापेमारी की गयी. इस दौरान मिनी शराब फैक्ट्री से भारी मात्रा में अवैध नकली शराब बरामद हुई. शराब के साथ 17 बोरा डोडा (करीब सवा चार सौ किलो) को जब्त किया गया. छापामारी में विभिन्न ब्रांड के 70 पेटी नकली शराब, दो जार में स्प्रिट, दो जार में शराब, विभिन्न ब्रांड के करीब 700 स्टििकर बरामद किया गया. पुलिस आरोपी की गिरफ्तार को लेकर छापामारी कर रही है. बहुत जल्द आरोपी गिरफ्तार किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें