Saraikela News : लेटेमदा स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आकर रेलकर्मी की मौत

चांडिल-मुरी रेलखंड के लेटेमदा स्टेशन के समीप पोल संख्या 312/11 पर हादसा हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 12:11 AM
an image

चांडिल.

चांडिल-मुरी रेलखंड के लेटेमदा स्टेशन के समीप पोल संख्या 312/11 पर ट्रेन की चपेट में आकर नीमडीह के हेंसालोंग गांव निवासी गोकुल महतो (38) की मौत हो गयी. घटना बीते सोमवार रात की है. वह पटरियों की निगरानी के लिए नाइट गार्ड का काम करता था. मृतक के भाई नकुल चंद्र महतो ने रेल थाना मुरी को एक आवेदन दिया है. इसमें बताया कि मंगलवार सुबह को सूचना मिला कि मुरी-चांडिल रेलखंड के हेंसालोंग स्टेशन के आगे तीन किलोमीटर लेटेमदा छोर की ओर पोल संख्या 312/11 के समीप रात में पेट्रोलिंग का काम कर रहा था. इसी क्रम में एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद उसे गुंडा विहार स्टेशन इलाज के लिए लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए मालगाड़ी से मुरी रेलवे अस्पताल रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

ट्रेलर से टकरायी बाइक, आरक्षी सहित तीन युवक घायल

सरायकेला.

सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर कोलढिपी पेट्रोल पंप के समीप ट्रेलर के धक्के से बाइक सवार आरक्षी सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में आरक्षी श्याम लागुरी (35), निरल सुंडी (20) व शिवचरण तमाड़िया (22) शामिल हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल भेजवाया. घटना मंगलवार की रात करीब 9 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार, श्याम लागुरी सरायकेला के दुगनी पुलिस लाइन में आरक्षी के पद पर कार्यरत है. वह किसी काम से सरायकेला बाजार गया था. बाजार में चाईबासा के उसके परिचित दो युवकों से मुलाकात हुई. इसके बाद दोनों युवक बाइक से आरक्षी को दुगनी पुलिस लाइन छोड़ने जा रहे थे. इसी दौरान बाइक के आगे जा रहे ट्रेलर( जेएच05डीके 8756) ने कोलढिपी पेट्रोल पंप से तेल लेने के लिए अचानक टर्न ले लिया. इससे पीछे आ रही बाइक अनियंत्रित होकर ट्रेलर से टकरा गयी. घटना में तीनों के चेहरे में चोटें आयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version