Seraikela News : सरायकेला में हिंदूवादी संगठनों ने रैली निकाल समाहरणालय पर किया प्रदर्शन, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार से आक्रोश

संगठनों ने भारत सरकार के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा गया, भारत के जैसे अधिकार देने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 11:32 PM

सरायकेला. बांग्लादेश में हिंदुओं (अल्पसंख्यकों) पर अत्याचार के खिलाफ सर्व सनातन समाज के बैनर तले गुरुवार को जिला समाहरणालय के बाहर विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन किया. सरकार से बांग्लादेश के हिंदुओं को भारत की तर्ज पर अधिकार देने की मांग की. प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद, जगन्नाथ सेवा समिति , चेंबर ऑफ कॉमर्स, एकल नारी संगठन सहित कई हिंदू संगठन के हजारों सदस्य शामिल रहे. इसके बाद भारत सरकार के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा गया. गुरुवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे के आसपास तमाम हिंदूवादी संगठन के सदस्य भारत माता के जयकारे लगाते हुए समाहरणालय परिसर में पैदल मार्च करते पहुंचे. इस दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार को बंद करो जैसे नारे लगाये. पैदल मार्च कर समाहरणालय पहुंचने पर सभा की गयी. इसमें हिंदुओं को एकजुट होने का आह्नान किया गया. इस दौरान उपस्थित लोगों ने हिंदुओं को अपने बच्चों को सनातन की शिक्षा देने को कहा गया. भारत सरकार से मांग की गयी कि बांग्लादेश में हिंदुओं को सुविधा दिलाने के लिए प्रयास हो. मौके पर कुछ वक्ताओं ने कहा कि सनातन की रक्षा करना जरूरी है, अन्यथा हिंदुओं की अस्तित्व खतरे में है. मौके पर राजू चौधरी, उदय सिंहदेव, सुनीता मिश्रा ,आकाश अग्रवाल,सत्यनरायण अग्रवाल,गणेश गागराई सहित सर्व सनातन समाज के काफी संख्या में लोगों शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version