सरायकेला : कोर्ट केस के निष्पादन में विलंब, डीएसई व लिपिक को शो-कॉज
आरडीडीइ ने किया जिला का दौरा, अधिकारियों संग बैठक की, मामलों का अविलंब निष्पादन नहीं करने पर वेतन रोकने की कार्रवाई की चेतावनी
सरायकेला.
कोल्हान प्रमंंडल की क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक (आरडीडीइ) निर्मला कुमारी बरेलिया ने गुरुवार को सरायकेला-खरसावां जिला का दौरा किया. इस दौरान जिला कार्यालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों संग बैठक की. खरसावां बीआरसी व खरसावां कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. जिला कार्यालय में जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम सहित अन्य अधिकारियों संग बैठक की. उन्होंने शिक्षा विभाग से संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली. कोर्ट केस से संबंधित मामलों की समीक्षा की. इस दौरान पाया गया कि पूर्व में दिये निर्देश के बावजूद कोर्ट केस के छह मामलों का निष्पादन नहीं किया गया है. आरडीडीइ ने डीएसइ सहित उक्त मामलों की फाइल देखने वाले लिपिक को शो-कॉज जारी किया. मामलों का अविलंब निष्पादन करने अन्यथा वेतन रोक की कार्रवाई की बात कही.मैट्रिक का खराब रिजल्ट को लेकर कस्तूरबा की वार्डन को शो-कॉज
खरसावां प्रखंड संसाधन केंद्र में कर्मियों की उपस्थिति से लेकर अन्य जानकारी ली. सभी योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से होने की जानकारी दी गयी. इसके बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय खरसावां पहुंचीं. वहां छात्राओं को मैट्रिक की छात्राओं को परीक्षा की तैयारी अभी से शुरू करने की बात कही. सफलता हासिल करने के लिए टिप्स दिये. निरीक्षण में इस वर्ष मैट्रिक रिजल्ट में संतोषजनक प्रदर्शन नहीं होने पर वार्डन को शो-कॉज किया गया.
छात्राओं को बताया मतदान का महत्व
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर छात्राओं को जागरूक किया. मतदान के प्रति जागरूक होने व आस पास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने की बात कही. छात्राओं ने अपने आस-पड़ोस के लोगों को मतदान के महत्व बताने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है