Saraikela News : फुटबॉल में रिडींग एकादश बना विजेता

खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 11:46 PM

खरसावां.खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फुटबॉल प्रतिस्पर्धा में रीडिंग एकादश की टीम ने रामगढ़ एकादश की टीम को 2-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. महिलाओं की कबड्डी प्रतियोगिता में प्लस टू उच्च विद्यालय खरसावां ने कुम्हारसाई को पराजित कर कप पर कब्जा जमाया. स्किपिंग प्रतियोगिता में रंजीता घोड़ाई प्रथम, चांदनी कुमारी द्वितीय, कुमकुम केसरी तृतीय, बालकों की 400 मीटर दौड़ मोहित महतो प्रथम, सुकेश लोहार द्वितीय, प्रकाश हेंब्रम ने तृतीय, बालिकाओं की 200 मीटर दौड़ में भारती उरांव प्रथम, सीता माझी द्वितीय, बिंदिया हेंब्रम तृतीय स्थान पर रहीं.

जिला स्तरीय प्रतिस्पर्धा 10 को

खरसावां में प्रतियोगिता के जिला स्तरीय प्रतिस्पर्धा 10 जनवरी शुक्रवार को खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में खेला जायेगा. इसमें राजनगर, चांडिल, सरायकेला एवं खरसावां प्रखंडों की विजेता टीम भाग लेगी. आज प्रतियोगिता का उद्घाटन प्लस टू उच्च विद्यालय की प्राचार्य मंजू हेंब्रम, डीएसए सचिव मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन ने किया. प्रतियोगिता के आयोजन में शरद चंद्र यादव, सुधाकर सोरेन, बलराम महतो, संजय सुंडी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version