seraikela kharsawan news: तोरसिंदरी को हरा रेंसो इलेवन बना विजेता, पुरस्कृत
खूंटपानी के सालीगुटू में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें काफी संख्या में खेलप्रेमी पहुंचे. विजेता को 35 हजार व उपविजेता को 20 हजार नकद से सम्मानित किया गया.
seraikela kharsawan news: खूंटपानी प्रखंड की केयाड़चालम पंचायत के सालीगुटू गांव में न्यू फ्रेंडस क्लब की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 40 टीमों के बीच आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल मैच में तोरसिंदरी एफसी को हराकर रेंसो इलेवन क्लब विजेता बना. समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचीं विधायक दशरथ गागराई की धर्मपत्नी बासंती गागराई ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. विजेता रेंसो इलेवन क्लब को 35 हजार, उपविजेता तोरसिंदरी एफसी को 20 हजार, तीसरे बिंदास क्लब को 14 हजार रुपये नगदी राशि व एक-एक खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया. साथ ही चौथे से छठे स्थान तक थ्री एन ब्रदर्स, जगुवार एफसी तुड़ियान व पूर्ति स्पोर्टिंग क्लब को 10-10 हजार रुपये नगद पुरस्कार दिये. इस दौरान बासंती गागराई ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने के लिये प्रोत्साहित किया. हर संभव सहयोग का भरोसा भी दिया. इस दौरान रजनी बानरा, राहुल गोप, करण गागराई, विजय लुगून, पांडु लुगून समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है