Saraikela Kharsawan new: राशन डीलरों ने कहा- वजन से कम मिलता है चावल, लाभुकों की नाराजगी झेलनी पड़ती है

जयदा में चांडिल अनुमंडल के जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 12:30 AM
an image

21 चांडिल फ़ोटो 4- बैठक को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष ओनकार नाथ Saraikela Kharsawan new: जयदा मंदिर परिसर में शनिवार को चांडिल अनुमंडल के जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ की एक बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामा गुरुचरण किस्कू की अध्यक्षता में हुई. इसमें बतौर मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओंकारनाथ झा उपस्थित थे. संघ के चांडिल प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र उरांव ने बताया कि गोदाम से नवंबर का राशन दिसंबर में एवं दिसंबर महीना का राशन जनवरी में दुकानदारों को दिया जाता है. इस वजह से सही समय पर लाभुकों को राशन नहीं मिलता है . इस कारण लाभुकों की नाराजगी दुकानदारों को झेलनी पड़ती है. गोदाम से मिलने वाले राशन के बोरा का वजन लैस नहीं किया जाता है. कुकड़ू के जन वितरण प्रणाली दुकानदार ने बताया कि 50 किलो खाद्यान्न की जगह 45 किलो ही मिलता है, वहीं बोरा का वजन भी लेस नहीं किया जाता है. जिस कारण गोदाम से ही राशन कम मिलता है. चांडिल प्रखंड सचिव बद्रीनाथ मांझी ने कहा कि ईपॉस मशीन एवं वजन करने वाली मशीन अगर खराब होती है तो हमें गम्हरिया ब्लॉक जाना पड़ता है. जबकि चांडिल अनुमंडल में चार ब्लॉक हैं. आखिर इन चारों ब्लॉकों में क्यों नहीं मशीन बनाने की प्रक्रिया बनाती है. वहीं दूसरी और ईपॉस मशीन में लगी एक प्लग की कीमत लगभग दो हजार रुपये ली जाती है और जिसकी रसीद भी नहीं दी जाती है. उन्होंने संघ के माध्यम से प्रशासन से मांग की कि ईपोस मशीन अगर खराब होती है तो विभाग की ओर से ही इन्हें ठीक करने की व्यवस्था किया करायी जाए. दुकानदार एकजुट हों, जल्द व्यवस्था बदलेगी : प्रदेश अध्यक्ष संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओंकार नाथ झा ने कहा कि सरकार से बात चल रही है कि जल्द ही पीएसडी व्यवस्था को बंद की जाये. अनाज में गड़बड़ी के लिए डीएसओ और एमओ जिम्मेवार हैं. जबकि करवाई राशन दुकानदार पर होती है. उन्होंने कहा कि जल्द इस व्यवस्था में सुधार होगा. उन्होंने सभी राशन दुकानदारों से कहा कि वर्तमान ऑनलाइन जमाने में जब हम लाभुकों को पूरा वजन के साथ खाद्यान्न का वितरण करते हैं तो आखिर हम गोदाम से कम अनाज क्यों लेंगे. इस पर आप सभी जन वितरण दुकानदार एकजुट होकर आवाज़ उठाएं, हम साथ हैं. इस अवसर पर भगत राम हाजाम, जिलाध्यक्ष फुलकांत झा, राजेंद्र उरांव, बद्रीनाथ मांझी, ईश्वरचंद्र महतो, सागर दास, श्याम सुंदर कुम्हार, पंचानन सिंह सरदार, कार्तिक चंद्र महतो, रंजीत टुडू, अरूप सिंह, दिनेश राठौर, कल्याण सिंह, हिमांशु मंडल, देवप्रकाश देवता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version