Road Accident: बच्चों से भरा स्कूल वैन खेत में पलटा, सरायकेला के रांगामाटिया में हुई घटना
Road Accident: झा्रखंड के सरायकेला जिले में बच्चों से भरा एक स्कूल वैन खेत में पलट गया. इसमें 15 बच्चे घायल हो गए हैं.. सभी को सरायकेला रेफर कर दिया गया है.
Road Accident in Seraikela: झारखंड के सरायकेला जिले में मंगलवार को सुबह एक सड़क दुर्घटना हो गई. इसमें स्कूल जा रहे 15 बच्चे घायल हो गए हैं. घटना सरायकेला थाना क्षेत्र के गम्हरिया प्रखंड में हुई.
गम्हरिया प्रखंड के चामारू पंचायत के रांगामाटिया गांव के पास एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गया. वैन में सवार 15 बच्चे घायल हो गये. सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर रेफर कर दिया गया.
वैन में करीब 35 बच्चे सवार थे. ये सभी रांगामाटिया में संचालित लिटिल गार्डेन स्कूल आ रहे थे. स्कूल आने के दौरान गांव के बाहर घुमावदार मार्ग पर वैन अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 10 फीट नीचे खेत में जा गिरा.
दुर्घटना में 15 बच्चों को चोटें आईं हैं. वैन में सवार अन्य बच्चे भी चोटिल हुए हैं, लेकिन उन्हें मामूली चोटें आईं हैं. जिन बच्चों को हल्की-फुल्की चोटें आईं हैं, उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद घर भेज दिया गया.
Also Read
झारखंड : पलामू और सरायकेला में तेज रफ्तार का कहर, 4 की मौत, बिहार के गांव में मची चीख-पुकार
Road Accident In Seraikela : भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत, चालक जिंदा जला