सरायकेला. सरायकेला के बड़बिल चौक से मोटू चौक आमदा तक बिना मुआवजा भुगतान किये रैयती भूमि पर सड़क बन रही है. इसे लेकर सालडीह स्कूल परिसर में पांच गांवों के ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में वीरामचंद्रपुर, केंदुपोसी, सालडीह, रंगपुर, गोविंदपुर गांव के ग्रामीण शामिल हुए. बैठक में बताया कि बड़बिल चौक से आमदा मोटू चौक तक पथ निर्माण विभाग द्वारा सड़क का निर्माण किया जा रहा है. रैयती जमीन पर सड़क का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन रैयतदार ग्रामीणों को अब तक मुआवजा नहीं दिया गया है. बैठक में निर्णय हुआ कि पहले ग्रामीणों को जमीन का उचित मुआवजा दिया जाये, इसके बाद ही सड़क बनायी जाये. बैठक में तरणीसेन महतो, शंभु लाल महतो, रमेश परिहारी, श्रवण महतो, राकेश महतो, जितेंद्र महतो, रमेश परिहारी, कुशो महतो, मनोज हेंब्रम, लक्ष्मण हेंब्रम, विक्रम जामुदा, नवीन हेंब्रम आदि उपस्थित थे.
Advertisement
रैयती जमीन पर बनायी जा रही सड़क, ग्रामीणों का विरोध
सरायकेला के बड़बिल में ग्रामीणों ने कहा कि रैयती जमीन पर सड़क बनाने से पहले प्रशासन मुआवजा दे, फिर रोड बनाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement