चेंडेया से जंबुई तक जल्द बनेगी सड़क : दशरथ गागराई

खूंटपानी. विधायक दशरथ गागराई ने किया दो हजार फीट मिट्टी मुरूम पथ का शिलान्यास

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 11:36 PM

संवाददाता, खरसावां

आजादी के 75 साल बाद खूंटपानी प्रखंड की बड़ागुंटिया पंचायत के चेंडेया से जंबुई गांव तक जाने से लिए सड़क बनेगी. खरसावां विधायक दशरथ गागराई के विधायक फंड से करीब दो हजार फीट मिट्टी-मुरुम सड़क का निर्माण किया जायेगा. ग्रामीणों की उपस्थिति में विधायक ने सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास शिलापट्ट अनावरण कर किया. इस सड़क के बन जाने से चेंडेया व जंबुई गांव के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. यहां सड़क नहीं होने के कारण गांव के लोगों को खेतों की पगडंडियों पर चल कर जाना पड़ता था. वहीं, विधायक ने कहा कि कुछ दिन पहले चेंडेया गांव के ग्रामीणों के साथ बैठक के दौरान सड़क बनवाने का वायदा किया था. आज जनता से किया हुआ एक वायदा पूरा हो रहा है. अगले एक माह के भीतर सड़क बन जायेगी. इसके बाद अगले चरण में इस सड़क का पक्कीकरण करायेंगे. मौके पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पड़ेया, ज्योति बोदरा, अमरेश महतो, झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे.

…………….

खूंटपानी. विधायक ने कायदा गांव में ग्रामीणों के साथ की बैठक

खरसावां : खूंटपानी प्रखंड की बड़ागुंटिया पंचायत के कायदा गांव में विधायक दशरथ गागराई ने ग्रामीणों संग बैठक की. इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों को विकास योजनाओं की जानकारी दी. इसके साथ ही जागरूक होकर सरकार से योजनाओं के लाभ उठाने की अपील की. विधायक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनहित से जुड़े कार्य निरंतर किए जा रहे हैं. सरकार की कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतरें, इसके लिए हर स्तर पर कार्य हो रहे हैं. मौके पर डिंबु तिऊ, दुर्गा चरण पाडेया. राहुल बांड्रा, बबलू गोडसोरा, जयसिंह बोदरा. हरि चरण हेंब्रम, अशोक मुंडरी, हरीश बांड्रा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version