31.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

हर्बल गुलाल से ग्रामीण उद्यमिता को मिल रहा बढ़ावा

बीडीओ प्रधान माझी व सीओ कप्तान सिंकु ने केंद्र का उद्घाटन किया. खरसावां प्रखंड में लगायी गयी पलाश ब्रांड के हर्बल गुलाल की प्रदर्शनी

Audio Book

ऑडियो सुनें

11 केएसएन 4 : खरसावां प्रखंड मुख्यालय में हर्बल गुलाल की खरीदारी करते बीडीओ

खरसावां. खरसावां प्रखंड मुख्यालय के समीप महिलाओं ने हर्बल गुलाल के उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी है. यहां से लोग हर्बल गुलाल की खरीदारी भी कर सकेंगे. महिलाओं के उत्पाद को बाजार में पहुंचाने के लिए जेएसएलपीएस की पलाश ब्राड मदद कर रही है. खरसावां प्रखंड मुख्यालय में खोले गये केंद्र का उद्घाटन बीडीओ प्रधान माझी व सीओ कप्तान सिंकु ने किया.

हर्बल गुलाल त्वचा के लिए सुरक्षित : बीडीओ

बीडीओ प्रधान माझी ने कहा कि हर्बल गुलाल त्वचा के लिए सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल है. आंखों और बालों के लिए भी सुरक्षित है. इसी कारण हर्बल गुलाल की मांग साल-दर-साल तेजी से बढ़ती जा रही है. इससे गांव की महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है. पलाश ब्रांड के जरिये महिलाओं के हाथों से बने उत्पाद को बाजार तक पहुंचा रहा है. सीओ कप्तान सिंकु ने कहा कि पलाश हर्बल गुलाल न सिर्फ पर्यावरण के लिए अनुकूल है, बल्कि इससे महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं. उनकी आय तो बढ़ ही रही हैं, इससे ग्रामीण उद्यमिता को भी बढ़ावा मिल रहा है. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने हर्बल गुलाल की खरीदारी की.

पलाश के फूल से हर्बल गुलाल बना रहीं महिलाएं

चौका. ईचागढ़ प्रखंड परिसर में जेएसएलपीएस स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने पलाश फूल से हर्बल रंग बनाया. हर्बल अबीर-गुलाल का स्टॉल मंगलवार को लगाया गया. इसका उद्घाटन बीडीओ एकता वर्मा एवं सीओ दीपक प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. महिलाएं पलाश के फूल से हर्बल गुलाल बना रही हैं. स्वयं सहायता समूह के सदस्य हर दिन जंगल और खेतों से पलाश के फूल इकट्ठा करती हैं. इसके बाद फूलों को सूखा कर हर्बल गुलाल तैयार किया जाता है. यह अबीर बाजार में बेचा जा रहा है. इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. 20 किलोग्राम पलाश के फूल से एक किलोग्राम अबीर बनता है. इसे महिलाएं 200 ग्राम के पैकेट में पैक करती हैं, जिसकी कीमत 60 रुपये है. यह गुलाल पलाश मार्ट को दिया जाता है, जहां से बाजार में बिक्री के लिए भेजा जाता है. पलाश मार्ट ग्रामीण महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिए बनाया गया है. इस अवसर पर मनोहर टोप्पो, नरेश कुमार, भुवानी महतो, कुलदीप कुमार, विश्वजीत महतो, बिनीता कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels