Loading election data...

सरायकेला : आठ हजार रुपये घूस लेती प्रधान लिपिक गिरफ्तार, एलआरडीसी कार्यालय से एसीबी की टीम ने रंगेहाथ पकड़ा

महिला प्रधान लिपिक ने स्वर्णपुर निवासी सिंह सोय नामक व्यक्ति की म्यूटेशन फाइल बढ़ाने के एवज में आठ हज़ार रुपये की रिश्वत मांगी थी. वह म्यूटेशन के लिए कई बार कार्यालय का चक्कर लगा चुके थे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 11:39 PM

सरायकेला. सरायकेला स्थित एलआरडीसी कार्यालय में गुरुवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने प्रधान लिपिक स्वागता नंदा को आठ हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया. टीम आरोपी को अपने साथ जमशेदपुर ले गयी. बताया जाता है कि महिला प्रधान लिपिक ने स्वर्णपुर निवासी सिंह सोय नामक व्यक्ति की म्यूटेशन फाइल बढ़ाने के एवज में आठ हज़ार रुपये की रिश्वत मांगी थी. श्री सोय ने सरायकेला थाना के उकरी मौजा में खाता संख्या 64, प्लॉट संख्या 79 कुल 49 डिसमल जमीन खरीदा थी. वह म्यूटेशन के लिए कई बार कार्यालय का चक्कर लगा चुके थे. उन्होंने थक-हार कर रकम देना स्वीकार कर लिया. इसकी सूचना एसीबी को दी. इसके बाद टीम ने रुपये देने का समय निर्धारित किया. गुरुवार को एसीबी की टीम अपने निर्धारित समय लगभग 12 बजे अनुमंडल कार्यालय सरायकेला पहुंची. यहां घूस लेते हुए महिला लिपिक को रंगे हाथ पकड़ लिया. जैसे ही एसीबी की टीम ने लिपिक को गिरफ्तार किया कार्यालय में हड़कंप मच गया. एसीबी की टीम ने महिला के पास से घूस की रकम को बरामद कर लिया है. महिला को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी स्वागता नंदा के खिलाफ एसीबी ने धारा-7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 के तहत कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. आरोपी की मेडिकल जांच कराकर जेल भेज दिया है. …कोट… म्यूटेशन की फाइल बढ़ाने को लेकर वादी से आठ हजार रुपये की रिश्वत लिपिक स्वागता नंदा मांग रही थी. सिंह सोय की शिकायत पर एसीबी एक्शन में आयी और लिपिक को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. – सुनील चौधरी, डीएसपी, एसीबी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version