23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला-खरसांवा में डॉक्टर का अपहरण कर हत्या, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

सरायकेला-खरसांवा में एक डॉक्टर का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

सरायकेला : सरायकेला-खरसांवा के राजनगर थाना क्षेत्र में सिजुलता गांव के रहने वाले एक डॉक्टर का अपहरण कर हत्या कर दी गयी है. उनका शव पूर्वी सिंहभूम के कोवाली थाना क्षेत्र से गुरुवार की सुबह साढ़े 10 बजे बरामद किया गया. मृतक डॉक्टर की पहचान बी मंडल के रूप में हुई. हालांकि पुलिस ने इसस मामले में दो अपहरणकर्ता को गिरप्तार कर लिया है. उनके पास से एक बलेनो कार भी जब्त किया गया है. डॉ बी मंडल एक सरायकेला खरसांवा के जानेमाने चिकित्सक थे, जो लकवा बीमारी से ग्रसित लोगों का इलाज करते थे. प्रतिदिन एक सौ से अधिक मरीजों का प्रतिदिन इलाज करते थे.

अपराधियों ने किस वक्त दिया घटना को अंजाम

जानकारी के मुताबिक डॉ बी मंडल प्रतिदिन की तरह अपने क्लिनिक महेशकुदर से स्विफ्ट कार में सवार होकर अपने गांव सिजुलता लौट रहे थे. इस दौरान में अपराधियों ने डॉ बी मंडल को पीछा कर पूर्वी सिंहभूम के महेशकुदर के समीप रोक लिया और अपने बलेनो कार में जबरन बैठाकर उनका अपहरण कर उसकी हत्या दी. इसके बाद शव को बेगनाडीह इलाके में फेंक दिया.

अपहरणकर्ताओं की कहां और कैसे हुई गिरफ्तारी

इधर, जैसे ही पुलिस को डॉक्टर की किडनैपिंग के बारे में सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत अपहरणकर्ताओं की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने दो किडनैपर को भागने के दरम्यान गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. बताया जाता है कि वे दोनों सिजुलता के उरूघुटू के रहने वाले हैं. फिलहाल दोनों अपहरणकर्ताओं से पूछताछ जारी है. खबर लिखे जाने तक किडनैपिंग का कारण नहीं पता चला है.

Also Read: Jharkhand News: सरायकेला-खरसावां में इस पुल को मिली मंजूरी, एक दर्जन गांवों में बढ़ेगी कनेक्टविटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें