seraikela kharsawan news: एकजुट होकर अपनी संस्कृति बचाएं : डॉ जानुम

सरायकेला में दो दिवसीय हो नेशनल यूथ मीट का रंगारंग समापन हुआ, जिसमें अगले 10 वर्षों में हो समाज को कैसे देखना चाहते हैं'' विषय पर परिचर्चा की गयी. पद्मश्री डॉ जानुम सोय ने समाज के विकास पर दिया जोर दिया

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 12:45 AM

seraikela kharsawan news: सरायकेला के उत्कलमणि आदर्श टाउन हॉल में नेशनल हो यूथ मीट (दोकोल) कार्यक्रम का समापन रविवार को हुआ. इसमें झारखंड, ओडिशा, बंगाल, असम के हो आदिवासी समाज के युवा शामिल हुए. कार्यक्रम में युवाओं में सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, आर्थिक विकास, कौशल विकास के मुद्दों पर मंथन किया गया. कार्यक्रम में पद्मश्री जानुम सिंह मुंडा, डॉ संजीव बुड़िउली, महर्षि महेंद्र सिंकु, रीता सावैयां, रमेश पाड़ेया, संजय सावैयां, दीपक तुबिद शामिल हुए. यूथ मीट में “अगले 10 वर्षों में हो समाज को कैसा देखना चाहते हैं ” विषय पर विचार गोष्ठी हुई. पद्मश्री डॉ जानुम सोय ने समाज के विकास पर जानकारी दी. एकजुट होकर युवा अपनी संस्कृति को बचायें. युवाओं ने कहा कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है.

पारंपरिक वेशभूषा व संस्कृति को बचाने का लिया संकल्प

कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक वेशभूषा व संस्कृति को बचाने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में सावन सोय, मनोज सोय, कैलाश देवगम, डॉ बबलू सुंडी, बबलू सोय, विष्णु बानरा, साधु बानरा, सूरज सोय, सलेन सोय, मनोज हेंब्रम, वीरसिंह सिजुई, सुरेश हेंब्रम, देवचरण बानरा, राजू राज बुड़िउली, गणेश गागराई, झारखंड बोदरा, रानी जामुदा, ललिता सामड, चंद्रशेखर सोय, फूलमती सामड, विशाल सावैयां व सुंदर बानरा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version