Seraikela News : झुलसा देने वाली गर्मी! पारा 43 के पार, अभिभावकों बोले- बदले जाएं स्कूलों के समय
स्कूली बच्चे धूप से बचने के लिए बैग और ओढ़नी से अपना सिर ढक रहे हैं
सरायकेला.अप्रैल में ही आसमान से आग बरस रही है. सरायकेला जिला मुख्यालय में पारा 43 डिग्री से पार है. गर्मी व लू के थपेड़ों से आम लोगों के साथ बच्चे भी परेशान हैं. दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. सुबह नौ बजते ही सूर्य देव रौद्र रूप धारण कर रहे हैं. ऊपर से गर्म हवा से लोग बेहाल है. स्कूलों की छुट्टी एक बजे होने से तेज धूप से बच्चे झुलस रहे हैं. धूप से बचने के लिए बच्चे सिर पर स्कूली बैग या ओढ़नी से ढंककर चल रहे हैं. बढ़र्ती गर्मी को देखते हुए अभिभावकों ने समय पूर्व ही गर्मी छुट्टी की मांग की है.
लू के मरीज पहुंच रहे सदर अस्पताल
बढ़ती गर्मी कारण हर दिन लू के मरीज सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंच रहे हैं. अधिकतर मरीजों को ओपीडी के आउटडोर से ही इलाज कराकर वापस भेज दिया जा रहा है. सरायकेला सदर अस्पताल में प्रति दिन 300 से अधिक मरीजों का ओपीडी में इलाज होता है. इसमें से चालीस से पचास मरीज लू के हैं.सुबह 10 बजते ही सुनसान हो रहीं शहर की सड़कें
चिलचिलाती धूम व गर्म हवा के चपेड़ों से शहरी क्षेत्र में सुबह 10 बजे के बाद से ही सड़कें सुनसान हो जा रही हैं. फुटपाथी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें को दिन में बंद कर दे रहे हैं. शाम पांच बजे के बाद खोल रहे हैं.सेंट फ्रांसिस स्कूल ने 10.30 बजे ही छुट्टी
बढ़ती गर्मी को देखते हुए सरायकेला के सेंट फ्रांसिस प्रबंधन ने सुबह 10.30 बजे छुट्टी का निर्णय लिया है. स्कूल प्रबंधन ने कहा कि कक्षाएं 6.55 से 10.30 बजे तक ही चलेंगी.शीतल पेय पदार्थों की बढ़ी बिक्री
गर्मी के साथ शीतल पेय पदार्थों की बिक्री बढ़ गयी है. सत्तू, आम शर्बत, लस्सी की दुकानों के साथ विदेशी पेय पदार्थों की बिक्री में इजाफा हुआ है. वहीं तरबूज, खीरा, ककड़ी की बिक्री भी बढ़ गयी है. अभिभावक सुमित चौधरी ने बढ़ती गर्मी व धूप को देखते हुए राज्य सरकार से स्कूलों के समय में परिवर्तन की मांग की है.कोट
लू से बचाव के लिए अधिक से अधिक पानी पीएं. दोपहर में निकलने से पूर्व शरीर को कपड़ा से ढंककर निकलें. खाली पेट घर से न निकलें. अगर उल्टी, दस्त, बुखार जैसे लक्षण हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. डॉ चंदन कुमार, सदर अस्पताल सरायकेलाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
