संवाददाता, खरसावां खरसावां प्रखंड के विभिन्न गांवों में निर्माणाधीन सिंचाई कूपों का एसडीओ सुनील प्रजापति ने बुधवार को निरीक्षण किया. एसडीओ ने बिटापुर पंचायत के नारायणडीह गांव में अजीत उरांव, बिटापुर गांव में प्रधान हेंब्रम, बड़ाआमदा पंचायत के नारायणपुर गांव में दोनो माटीसोय, बांदुबेड़ा गांव में विदेशी तांती, हरिभंजा पंचायत के खेजुरदा गांव में जोबना सिजुई, संजय लोहार, हरिभंजा गांव में बागुन हो, बुधु बोदरा, चिलकु पंचायत के संतारी गांव में सुधांशु शेखर चौहान, भैरव कुमार आदित्य, सावित्री सिंह की जमीन में कूप निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इनमें से दो योजनाओं में पारापीट कम पाया गया, जबकि एक योजना हॉर्ड रॉक पाया. निरीक्षण के दौरान एक स्थान पर काम बंद मिला. स्थल निरीक्षण के बाद एसडीओ ने खरसावां प्रखंड सभागार में बैठक कर समीक्षा की. उन्होंने सिंचाई कूपों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. सभी योजनाओं को पूर्ण करने के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की. साथ ही जेइ व एइ को नियमित रूप से कूप निर्माण कार्य का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव को अभिलेख संधारण करने का निर्देश दिया. इस दौरान बीडीओ प्रधान माझी समेत विभागीय अभियंता भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है