सरायकेला के गम्हरिया में पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने दिया पुलिस को अल्टीमेटम

सरायकेला के गम्हरिया में अपराधियों ने एक पारा शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.

By Sameer Oraon | December 14, 2024 11:09 PM

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सोनू सरदार (40 वर्ष) की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये. घटना शुक्रवार रात की है. वारदात को चार अपराधियों ने अंजाम दिया. वे दो स्कूटी पर सवार थे. अपराधियों ने सोनू को सिर और शरीर के अन्य भागों में गोली मारी है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से सात खोखा बरामद किया है. पुलिस के अनुसार, हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच की जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ और डीएसपी गम्हरिया थाना पहुंचे. उन्होंने लोगों को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेजा, जहां से शव को एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया. अब रविवार को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार होगा.

अपराधियों ने की कई राउंड फायरिंग

जानकारी के अनुसार, सोनू सरदार गंजिया में आयोजित एक समारोह में गये थे. रात करीब 11 बजे कार से घर लौट रहे थे. घर से कुछ दूरी पर स्थित अपने ही स्कूल के पास सुनसान जगह पर पहले से घात लगाये अपराधियों ने उनपर कई राउंड फायरिंग की, जिससे उनकी मौत हो गयी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के घरों से निकले लोगों ने मौके से दो स्कूटी पर सवार होकर चार लोगों को भागते देखा, हालांकि उनकी पहचान नहीं हो पायी है.

रात एक बजे तक घर नहीं पहुंचने पर शुरू हुई खोजबीन

रात एक बजे तक जब सोनू घर नहीं पहुंचे, तो उनकी पत्नी पार्वती सरदार ने गंजिया में उनके साथियों को फोन किया. इस दौरान पता चला कि वह रात 11 बजे ही कार्यक्रम से निकल गये थे. समारोह स्थल से महज एक किमी की दूरी पर घर होने के बावजूद तीन घंटे बाद भी घर नहीं पहुंचने पर खोजबीन शुरू की गयी, तो स्कूल के पास ही कार में लहूलुहान उनका शव मिला. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. सोनू की पत्नी पार्वती सरदार यशपुर पंचायत की मुखिया हैं और उन्हें तीन पुत्री है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा परिवार से मिले, दुख व्यक्त किया

घटना की सूचना मिलने पर शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सोनू सरदार के घर पहुंचे और घटना पर दुख प्रकट करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना दर्शाती है कि राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. वे घर के पास इस तरह की घटना को अंजाम देकर प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं.

लोगों में आक्रोश, भूमिज समाज ने 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम

घटना को लेकर भूमिज समाज और पंचायत के लोगों में काफी आक्रोश है. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को भूमिज समाज के लोग और विभिन्न दलों के कार्यकर्ता गम्हरिया थाना पहुंचे. उन्होंने सड़क जाम कर चेतावनी दी कि अगर 48 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो आंदोलन करेंगे. लोगों ने कहा कि समाज से अगर कोई युवा आगे बढ़ता है, तो उसकी हत्या कर दी जाती है. इसे समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. इसके पहले भी अपराधियों ने झामुमो नेता धनंजय सरदार की उसके घर के पास ही हत्या कर दी थी.

Also Read: स्कूली छात्राओं के साथ हुई छेड़खानी मामले में CM हेमंत सख्त, अपराधी की धर-पकड़ के लिए पुलिस एक्टिव

Next Article

Exit mobile version