24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला : जिला पुलिस एक्शन मोड में, 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, दो दिनों में हुई 22 गिरफ्तारियां

सरायकेला में पुलिस ने केस के आरोपियों पर कड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दो दिनों में 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सरायकेला-खरसावां : सरायकेला-खरसावां जिला की पुलिस ने एक्शन मोड़ में आ गयी है. ऑपरेशन प्रहरी के तहत क्षेत्र में लगातार गस्त कर रही है. इसमें वारंटी/ अपराधकर्मियों की गिरफतारी करने में भी सफलता मिल रही है. पुलिस की टीम लगातार तीन दिनों से जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के वारंटियों के खिलाफ अभियान चला कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कर रही है.

दो दिनों में चुकी है 22 आरोपियों की गिरफ्तारी

ऑपरेशन प्रहरी के तहत पुलिस ने शनिवार की रात 12 व रविवार की रात 10 वारंटी/ अपराधकर्मियों की गिरफतारी की है. रविवार की रात पकड़े गये वारंटी/ अपराधकर्मियों सोमवार को न्यायायल के न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया. रविवार की रात दलभंगा ओपी क्षेत्र से चामु सिंह मुंडा एवं पतरस हेस्सा को, कपाली ओपी क्षेत्र से संटू महतो उर्फ संतोष महतो, चरण महतो उर्फ चारु महतो, मो कासिफ, मो आसिफ एवं नेहा परवीन को गिरफ्तार किया गया है. इसी तरह राजनगर थाना क्षेत्र से श्रीचांद उर्फ लखन हेंब्रम, ईचागढ़ थाना क्षेत्र से सुभाष महतो, तिरूलडीह थाना क्षेत्र के सत्यनारायण गोप, आदित्यपुर थाना क्षेत्र से मोनू संन्यासी एवं निशित महतो तथा आरआईटी थाना क्षेत्र से नुनू मुदी एवं विक्की महतो की गिरफ्तारी हुई है. सभी को सोमवार को जेल भेज दिया है.

रविवार को 12 अपराधकर्मी जेल भेजे गये थे

सरायकेला पुलिस ने रविवार को जिला के अलग अलग थाना क्षेत्रों से 12 वारंटियों व अपराधकर्मियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया है. इन 12 वारंटी/ अपराधकर्मियों की गिरफतारी शनिवार की रात हुई थी. जेल भेजे गए अपराधियों में आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बोलाइडीह निवासी रवि गोप, आदित्यपुर निवासी गोपाल दास उर्फ चौड़ा, सतविहनी बसंती मंदिर निवासी बागुन तियु, संतोष कुमार राय, समीर गोराई, विलियम कुमार कर, अणन खान उर्फ लड्डू, कपाली थाना क्षेत्र के बाबु कच्छप, मो. अख्तर, जाहिद अंसारी उर्फ गोल्डन, आरआईटी थाना क्षेत्र के मरियल मछुआ एवं राजननगर थाना क्षेत्र के गोवर्धन महतो आदि शामिल हैं.

Also Read : Jharkhand News: झारखंड की जेलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 39 कैदी होंगे रिहा, सीएम हेमंत सोरेन ने दी स्वीकृति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें