25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला-खरसावां : मां-बाप के एकलौते बेटे ने ट्रेन से कट कर की खुदखुशी

खरसावां में एक युवक ने ट्रेन से कटकर खुदखुशी कर ली. बताया जा रहा है युवक कुछ दिनों से परेशान चल रहा है.

सरायकेला-खरसावां : खरसावां थाना क्षेत्र के माहलीसाई गांव के मनसुख महतो के 22 वर्षीय पूत्र दीपक महतो ने ट्रेन से कट कर जान दे दी. खरसावां थाना से मिली जानकारी के अनुसार राजखरसावां-मोहालीमोरुप रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर पोल संख्या 287/2 के पास ट्रेन से कट कर खुदकुशी कर ली.

घर से करीब आधा किमी दूर मिला शव

सोमवार की सुबह युवक का शव रेलवे ट्रेक पर दो टुकडों में बंटी हुई मिली. युवक ने अपने घर से करीब आधा किमी दूर स्थित रेलवे ट्रेक पर आत्महत्या की. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ईधर शव का पोष्टमाटम कर अंतिम संस्कार से परिजनों को सौंप दिया गया.

पुलिस ने क्या कहा ?

खरसावां पुलिस के अनुसार दीपक महतो सोमवार को अहले सुबह चार बजे उठ कर घर से निकला. सुबह करीब साढ़े छह बजे जानकारी मिली कि दीपक का शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा हुआ है. इसके पश्चात पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले कर जांच में जुट गयी. बताया जाता है कि दीपक पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था. मृतक दीपक महतो अपने मां-बाप का एक लौता बेटा था. जबकि बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. इस घटना के बाद परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

Also Read: झारखंड उत्पाद सिपाही दौड़: मौत का सिलसिला जारी, ड्यूटी में तैनात जवान की गई जान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें